Last Updated:September 29, 2025, 11:06 IST
एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाइयों को तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री और कई अन्य नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी, लेकिन राहुल गांधी की ओर से कोई बयान या ट्वीट नहीं आया. बीजेपी ने इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
BJP ने एशिया कप में जीत पर भारतीय टीम को बधाई न देने को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा.एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए खिताब अपने नाम कर लिया. एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने 27 सितंबर 2025 को दुबई में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, जिसके बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर बधाइयों को तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खेल मंत्री और कई अन्य नेताओं ने टीम इंडिया को बधाई दी, लेकिन राहुल गांधी की ओर से कोई बयान या ट्वीट नहीं आया.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इसे लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सवाल उठाया है कि राहुल गांधी ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत के लिए अब तक बधाई क्यों नहीं दी.
प्रदीप भंडारी ने क्या कहा?
प्रदीप भंडारी ने सोमवार सुबह एक पोस्ट में लिखा, “कांग्रेस भारत के राष्ट्रीय हित के खिलाफ है! एक तरफ राहुल गांधी ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर मिली जीत के लिए बधाई नहीं दी, दूसरी तरफ जब पाकिस्तान जब पूरी तरह घिरा है, तो कांग्रेस नेता खेल भावना की बात कर रहे हैं! क्यों कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करती है? कांग्रेस पाकिस्तान की बी-टीम है.’
Congress is against India’s national interest!
On one hand:
Rahul Gandhi has not yet congratulating the Indian cricket team on thrashing Pakistan on sports battlefield!
On the other hand:
When Pakistan is completely cornered, you have Congress leaders asking for sportsman…
राहुल गांधी पर बड़ा हमला
भंडारी ने #OperationSindoor और #OperationTilak हैशटैग के साथ आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर में कांग्रेस ने पाकिस्तान का साथ दिया. ऑपरेशन तिलक में भी कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी है. बीजेपी प्रवक्ता ने इसके साथ ही राहुल गांधी को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का ‘सबसे अच्छा दोस्त’ करार दिया.
कहां हैं राहुल गांधी?
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों दक्षिण अमेरिका की यात्रा पर गए हैं. इस दौरान उनका चार देशों में राजनीतिक नेताओं, विश्वविद्यालय के छात्रों और व्यापारिक समुदाय के लोगों से मुलाकात का प्रोग्राम है.
यह खबर लिखे जाने तक प्रदीप भंडारी के इन आरोपों न तो कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया आई थी और न ही राहुल गांधी ने टीम इंडिया को लेकर कोई पोस्ट किया है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 29, 2025, 11:06 IST

3 weeks ago
