कांवड़ यात्रा से पहले बरेली में फिर भड़का जोगी नवादा विवाद! पुलिस के दावे फेल

3 hours ago

Last Updated:July 05, 2025, 18:24 IST

बरेली के जोगी नवादा में कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर पुराना विवाद एक बार फिर भड़क उठा है. पुलिस के समाधान के दावों के बावजूद ग्रामीणों और मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल...और पढ़ें

कांवड़ यात्रा से पहले बरेली में फिर भड़का जोगी नवादा विवाद! पुलिस के दावे फेल

हाइलाइट्स

कांवड़ यात्रा से पहले भड़का जोगी नवादा विवादबरेली पुलिस के दावे हुए फेलमुस्लिम समुदाय ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

बरेली- उत्तर प्रदेश सरकार कांवड़ यात्रा को सकुशल और बिना विवाद के संपन्न कराने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. लेकिन बरेली के जोगी नवादा इलाके में कांवड़ यात्रा मार्ग को लेकर जारी विवाद अब भी जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.

जहां एक ओर बरेली पुलिस यह दावा कर रही है कि जोगी नवादा कांवड़ मार्ग विवाद सुलझा लिया गया है, वहीं दूसरी ओर कांवड़ यात्रा शुरू होने से ठीक पहले इसी मार्ग को लेकर ग्रामीणों और आईएमसी (इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल) नेताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन और हंगामा किया. इससे प्रशासनिक दावों पर सवाल खड़े हो गए हैं.

दो साल पुराना विवाद फिर उठा
यह विवाद कोई नया नहीं है. करीब दो वर्ष पहले भी जोगी नवादा के इस मार्ग को लेकर बड़ा विवाद हुआ था, जिसमें तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए थे. तब प्रदेश सरकार ने सख्ती से कार्रवाई भी की थी. लेकिन डेढ़ साल से ज्यादा वक्त गुजर जाने के बाद भी प्रशासन अब तक इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है.

मुस्लिम समुदाय ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
इस बार विरोध की अगुवाई मुस्लिम समुदाय के लोगों ने की, जिन्होंने कांवड़ मार्ग को लेकर पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है और समुदाय की भावनाओं की अनदेखी कर रहा है.

सुलझा हुआ विवाद या कागजी समाधान?
प्रशासन दावा कर रहा है कि विवाद सुलझा लिया गया है, लेकिन अगर ऐसा है तो फिर प्रदर्शन क्यों हुआ? यह सवाल बड़ा और अहम है. क्या प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को कागज़ी रिपोर्ट भेजकर गुमराह किया है? या फिर यह कोई ऐसा मामला है जिसे जानबूझकर टालने की रणनीति अपनाई जा रही है?

क्या इस बार मिलेगी स्थायी राहत?
हर साल कांवड़ यात्रा से पहले जोगी नवादा मार्ग पर विवाद खड़ा होता है, लेकिन स्थायी समाधान आज तक नहीं निकल सका है. अब सवाल है कि क्या इस बार प्रशासन यात्रा शुरू होने से पहले समाधान कर पाएगा या फिर यह विवाद हर वर्ष की तरह एक और तनाव की कहानी बनकर रह जाएगा?

Location :

Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh

homeuttar-pradesh

कांवड़ यात्रा से पहले बरेली में फिर भड़का जोगी नवादा विवाद! पुलिस के दावे फेल

Read Full Article at Source