Last Updated:December 18, 2025, 22:54 IST
Kingfisher Employee Salary : विजय माल्या की बंद हो चुकी एयरलाइंस किंगफिशर के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रवर्तन निदेशालय ने इन कर्मचारियों की बकाया सैलरी देने के लिए 311 करोड़ के भुगतान को मंजूरी दे दी है.
विजय माल्या की कंपनी किंगफिशर के कर्मचारियों को जल्द बकाया वेतन का भुगतान होगा. नई दिल्ली. कई साल पहले बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के सैकड़ों कर्मचारियों का वेतन संकट अब खत्म होने वाला है. मामले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने इन कर्मचारियों को सैलरी देने पर हामी भर दी है और इसके लिए पैसे भी जारी कर दिए हैं. इस एयरलाइंस को 20 अक्टूबर, 2012 को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद से ही एयरलाइंस के कर्मचारियों को अपनी बकाया सैलरी का इंतजार था.
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एम/एस किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड (KAL) के कर्मचारियों के लंबे समय से लंबित बकाया के रूप में 311.67 करोड़ रुपये की राशि की बहाली सुनिश्चित की है. यह कदम धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत अपराध की आय की पीड़ित-केंद्रित बहाली के प्रति ईडी की प्रतिबद्धता को दोहराता है. यह बहाली 12.12.2025 को ऋण वसूली अधिकरण-I (DRT-I), चेन्नई के रिकवरी ऑफिसर द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में संभव हो पाई है.
क्या है रिकवरी ऑफिसर का आदेश
इस आदेश में उन संलग्न शेयरों की बिक्री से प्राप्त धनराशि को जारी करने का निर्देश दिया गया था, जिन्हें पहले ईडी द्वारा PMLA के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) को बहाल किया गया था. यह राशि किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व कर्मचारियों को वितरण के लिए आधिकारिक परिसमापक (Official Liquidator) को स्थानांतरित की जानी है.
कंपनी ने किया था कर्ज का गलत इस्तेमाल
ईडी ने किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड, विजय माल्या और उनसे संबद्ध संस्थाओं के विरुद्ध सीबीआई द्वारा दर्ज बैंक धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के मामलों (जो PMLA के तहत अनुसूचित अपराध हैं) के आधार पर कई ECIR दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच में सामने आया कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड द्वारा लिए गए कर्ज का बड़ा हिस्सा अन्य बैंकों और ऋणदाताओं के पुराने कर्ज चुकाने, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा डिस्काउंट किए गए डॉक्यूमेंटरी बिलों के निपटान तथा विमान लीज रेंटल और विमान पार्ट्स की खरीद के बहाने विदेशों में बड़ी रकम भेजने में लगाया गया था.
ईडी ने जब्त की थी करोड़ों की संपत्ति
जांच के दौरान ईडी ने विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं की कुल 5,042 करोड़ रुपये की संपत्तियों को PMLA की धारा 5(1) के तहत अस्थायी रूप से संलग्न किया. इसके अतिरिक्त दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 83 के तहत 1,694.52 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी संलग्न की गईं हैं. जांच के आधार पर ईडी ने PMLA, 2002 के तहत विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.
About the Author
आनंद तिवारीसंवाददाता
डेढ़ दशक से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय, आनंद तिवारी ने इंदौर, मध्यप्रदेश के देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की. वहीं से फ्रीलांसर के तौर पर दैनिक भास्कर से जुड़ गए. दिल्ली की पत्र...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 22:54 IST

1 hour ago
