Last Updated:May 20, 2025, 19:03 IST
भारत सरकार 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेज रही है ताकि पाकिस्तान को बेनकाब किया जा सके. संजय झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल इंडोनेशिया, मलयेशिया, कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा.

पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए जेडीयू एमपी संजय झा.
पटना. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया में पाकिस्तान को बेनकाब करने और भारत का पक्ष रखने के उद्देश्य से केंद्र सरकार 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेज रही है. यह प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देश की यात्रा करेंगे और पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की कार्रवाई के बारे में अपना पक्ष रखेंगे. इसी क्रम मंगलवार को 3 सर्वददलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश सचिव विक्रम मिसरी की ओर से ब्रीफ किया गया. जदयू के संजय झा शिवसेना के श्रीकांत शिंदे और डीएम के कि कनिमोझी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को इस ब्रीफिंग में हिस्सा लिया. विदेश सचिव की इस ब्रीफिंग में जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्दलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे का उद्देश्य पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करना है. आतंकवाद के संरक्षक पाकिस्तान के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसकोलेकर पूरी दुनिया के सामने भारत अपना पक्ष रखेगा.
संजय झा ने बताया कि हमलोगों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को देश से निकलेगा.सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के विदेश दौरे का मुख्य मकसद आतंकवाद को स्पॉन्सर करने वाले पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करना है. आतंकवाद के संरक्षक पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है और आगे भी यदि आतंकवादी घटना होगी, तो उसे देश के खिलाफ युद्ध मानते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पांच देशों के दौरे पर जाएगा संजय झा का प्रतिनिधिमंडल
संजय झा ने कहा कि इस समय आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और मोदी सरकार तथा भारतीय सेना की कार्रवाई के साथ है. हमलोग किसी पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में नहीं, बल्कि देश के प्रतिनिधि के रूप में विदेश जा रहे हैं. बता दें कि सांसदों का तीसरा समूह जदयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में इंडोनेशिया, मलयेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर जाएगा.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें