किसी होटल से कम नहीं है Meta का लंदन ऑफिस, गूगल छोड़ यहां पहुंचा भारतीय युवक

4 hours ago

Last Updated:October 19, 2025, 10:56 IST

Viral Video: गूगल और मेटा जैसी कंपनियों में नौकरी मिलना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. भारतीय युवा इंजीनियर गूगल की नौकरी छोड़कर मेटा के लंदन ऑफिस पहुंच गए हैं. अब वो सोशल मीडिया पर हर दिन वहां की झलक दिखा रहे हैं.

किसी होटल से कम नहीं है Meta का लंदन ऑफिस, गूगल छोड़ यहां पहुंचा भारतीय युवकViral Video: मेटा का लंदन ऑफिस काफी शानदार है

नई दिल्ली (Viral Video). इंजीनियरिंग की दुनिया में गूगल और मेटा जैसी कंपनियों में नौकरी मिलना बड़ी बात मानी जाती है. इन दोनों ही ग्लोबल कंपनियों में नौकरी के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैें, मतलब कई राउंड के टेस्ट और इंटरव्यू पास करके ही यहां की मंजिल तय कर सकते हैं. भारतीय युवा अमित दत्त पहले गूगल में नौकरी करते थे और अब मेटा का लंदन ऑफिस जॉइन कर चुके हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमित दत्त अपनी कॉरपोरेट लाइफ की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

अमित दत्त मेटा में नौकरी के लिए लंदन तो शिफ्ट हो गए हैं लेकिन फिलहाल उन्हें वहां रहने के लिए कोई जगह नहीं मिल पाई है. जिस तरह से कई भारतीय कंपनियां अपने नए एंप्लॉइज को कुछ समय तक गेस्ट हाउस में रहने का विकल्प देती हैं, वही हाल मेटा का भी है. मेटा ने अमित दत्त के ठहरने की टेंपररी व्यवस्था कर दी है. इन दिनों वह जहां रह रहे हैं, वह जगह किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है. यह बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि अपने वायरल वीडियो में खुद अमित दत्त ने बताई है.

Meta Jobs: नए शहर में नई जिंदगी की शुरुआत

अमित दत्त ने गूगल से रिजाइन करने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. तब सभी जानना चाह रहे थे कि गूगल जैसी कंपनी छोड़कर भला अमित कहां जा सकते हैं. कई लोगों को लगा था कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. अब अमित ने खुद ही इस राज से पर्दा उठा दिया है. दरअसल, गूगल की नौकरी छोड़कर वह मेटा पहुंच गए हैं. उन्हें मेटा में नौकरी करते हुए एक हफ्ता बीत चुका है और फिलहाल वह अपनी नई जिंदगी को खूब एंजॉय कर रहे हैं. साथ ही लंदन में सेटल होने की पूरी कोशिश भी..

रहने के लिए मिली शानदार जगह

मेटा दूसरे शहरों या देशों से बसे एंप्लॉइज को कुछ समय तक ठहरने के लिए टेंपरेरी रेंटल व्यवस्था देता है. अमित दत्त को भी मेटा ऑफिस से करीब 20-25 मिनट की दूरी पर रहने के लिए एक जगह अलॉट की गई है. वह कोई और अरेंजमेंट होने तक वहां रह सकते हैं. अमित ने वायरल वीडियो में बताया कि मेटा का टेंपरेरी अकोमोडेशन स्पेस किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं है. वहां हर तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं और आपको किसी भी चीज की कमी महसूस नहीं होती है.

शुरू हो गया काम-काज

अमित दत्त मेटा में अपना काम शुरू कर चुके हैं. उन्होंने वहां Infra टीम में बतौर फुल स्टैक इंजीनियर जॉइन किया है. ऑफिस के पहले दिन कुछ ग्रुप सेशंस हुए. इन्फ्रा के हेड ने सभी नए जॉइनीज से बात की. इन सेशंस में उन्हें काफी कुछ सीखने-समझने को मिला. अमित दत्त ने वायरल वीडियो में बताया कि मेटा ऑफिस के ग्राउंड फ्लोर पर बरिस्ता भी है. अमित धीरे-धीरे वहां सेटल होने लगे हैं और उन्होंने अपने फॉलोअर्स से वादा किया है कि वह मेटा में नौकरी और काम-काज का पूरा प्रोसेस बताते रहेंगे.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 19, 2025, 10:56 IST

homecareer

किसी होटल से कम नहीं है Meta का लंदन ऑफिस, गूगल छोड़ यहां पहुंचा भारतीय युवक

Read Full Article at Source