कुछ बड़ा होने वाला है... PM मोदी से फिर मिलने पहुंचे राजनाथ, अजित डोभाल भी साथ

6 hours ago

India Pakistan Conflict Live Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिन्दुओं के नरसंहार के बाज भारत और पाकिस्तान जंग की कगार पर पहुंच गए हैं. भारत जहां पाकिस्तान को उसकी कारगुजारियों का सबक सिखाने के लिए प्लान बना रहा है. उधर पाकिस्तान भी सीमा पर लगातार ही उकसावे वाली हरकत कर रहा है. पाक आर्मी की तरफ से LoC पर एक बार फिर से गोलीबारी की गई है. कुपवाड़ा और पुंछ के इलाकों में यह फायरिंग छोटे हथियारों से की गई, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया है.

इस वक्त रविवार देर रात दिल्ली में पीएम आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. करीब 45 मिनट तक चली बैठक से पहले तीनों सेना की कमान संभालने वाले सीडीएस अनिल चौहान ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी. वहीं बीएसएफ के डीजी ने भी गृह मंत्रालय पहुंचकर गृह सचिव से मुलाकात की थी. इस मुलाकातों से अटकलें तेज हो गई है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठा सकता है.

उधर खबर है कि भारत के ऐक्शन की खबर से घबराए पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने अपने परिवार को विदेश भेज दिया है. पता चला है कि बिलावल का परिवार कनाडा पहुंच गया है. इससे पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर भी अपने परिवार को पाकिस्तान से बाहर भेज चुके हैं.

भारत पाकिस्तान तनाव लेटेस्ट अपडेट : पीएम मोदी की राजनाथ सिंह के साथ चल रही बैठक, CDS चौहाण और अजित डोभाल भी मौजूद

भारत पाकिस्तान संघर्ष लेटेस्ट अपडेट : पाकिस्तान के खिलाफ जंग की अटकलों के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पीएम मोदी के साथ मुलाकात चल रही है. पीएम आवास पर हो रही इस बैठक में तीनों सेना के प्रमुख सीडीएस अनिल चौहाण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हैं.

भारत पाकिस्तान तनाव लेटेस्ट अपडेट : कुछ बड़ा होने वाला है... पीएम मोदी से मिलने फिर पहुंचे राजनाथ, CDS चौहाण भी होंगे साथ

भारत पाकिस्तान संघर्ष लेटेस्ट अपडेट : पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दुओं के नरसंहार हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक फिर पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए निकल चुके हैं. इस मुलाकात से अटकलें तेज हो गई हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत जल्द ही कुछ बड़ा कदम उठाने वाला है.

India Pakistan Tension Live Updates : 2025 के बाद धरती से खत्म हो जाएगा पाकिस्तान नामक देश... बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे

भारत पाकिस्तान संघर्ष लेटेस्ट अपडेट : पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद पाकिस्तान के खिलाफ देश में गुस्सा उबाल पर है. कई लोग पाकिस्तान को बड़ा सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि ‘2025 के बाद इस पृथ्वी पर से पाकिस्तान नामक देश खत्म हो जाएगा.’

झारखंड के गोड्डा से लोकसभा सांसद दुबे ने इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘पाकिस्तानी आतंकवाद का एक नया चेहरा अब सामने आया. लगभग 5 लाख से ऊपर पाकिस्तानी लड़की भारत में शादी कर हिंदुस्तान में रह रही है. आजतक उनको भारत की नागरिकता नहीं मिली है. अंदर घुसे इन दुश्मनों से लड़ना कैसे?’

भारत पाकिस्तान संघर्ष लेटेस्ट अपडेट : पीएम मोदी से फिर मिलेंगे राजनाथ, CDS अनिल चौहान भी होंगे साथ

भारत पाकिस्तान तनाव लेटेस्ट अपडेट : पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद अब सभी की नजर पाकिस्तान के खिलाफ भारत के एक्शन पर टिकी है. पीएम मोदी ने भी साफ कर दिया है कि इस हमले के गुनहगारों को सख्त सबक सिखाया जाएगा. इस बीच खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज एक बार फिर 11 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इस इस दौरान सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद रह सकते हैं.

इससे पहले रविवार रात भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक की थी. पीएम आवास पर करीब 45 मिनट तक चली बैठक से पहले तीनों सेना की कमान संभालने वाले CDS अनिल चौहान ने भी मुलाकात की थी. वहीं, BSF के डीजी ने भी गृह मंत्रालय पहुंचकर गृह सचिव से मुलाकात की थी.

भारत पाकिस्तान संघर्ष लेटेस्ट अपडेट : भारत के एक्शन के डर से बौखलाया पाकिस्तान, दे डाली हारे हुए जंग जैसा हाल होने की धमकी

भारत पाकिस्तान तनाव लेटेस्ट अपडेट : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन के डर से पाकिस्तान हुआ है और उसके नेता ऊलजलूल और भड़काऊ बयान दे रहे हैं. अब पाकिस्तानी सांसद मौलाना फज़ल-उर-रहमान ने कहा, ‘भारत आगे बढ़ा तो 1965 वाला हाल करेंगे.’

फजलुर रहमान ने भारत के साथ-साथ इजराइल और अमेरिका के खिलाफ भी जहर उगला है. उन्होंने कहा, ‘पहलगाम का कोई वाकय – वाकया नहीं है. 7 अक्टूबर 2023 से पीएम मोदी इजराइल के साथ हैं. ये ऐलान है मोदी जी का कि वो इस्लाम के दुश्मन हैं. ये इजराइल के साथ हैं… आपने पाकिस्तान से इन्तेक़ाम लेने की बात की है मोदी जी… लाहौर आपको पैगाम दे रहा है.’

भारत पाकिस्तान संघर्ष लेटेस्ट अपडेट : भारत से जंग की आहट के बीच पाकिस्तान आर्मी ने LoC पर जवानों की संख्या बढ़ाई

भारत पाकिस्तान तनाव लेटेस्ट अपडेट : भारत से जंग की तेज होती अटकलों के बीच खबर है कि पाकिस्तान सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर जवानों की संख्या बढ़ा दी है. खबर है कि पाक सेना ने अपने जवानों को बंकर के अंदर रहकर ही निगरानी करने का आदेश दिया है.

पाकिस्तान को LoC के साथ-साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी डर सता रहा है. पाकिस्तानी आर्मी की 10th कोर, जिसका हेडक्वार्टर रावलपिंडी में है, उसे भी आर्मी चीफ ने अलर्ट रहने के लिए कहा है.

इंटरनेशनल बॉर्डर के ठीक सामने सियालकोट की डिवीजन को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है, जिसका हेडक्वाटर पाकिस्तान के गुजरांवाला में है.

भारत पाकिस्तान तनाव लेटेस्ट अपडेट : भारत से जंग की आहट के बीच तुर्की ने पाकिस्तान को भेजा हथियारों का जखीरा

India Pakistan Tension Live Updates: पहलगाम आतंकी हमले में हिन्दुओं के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्तान युद्ध के मुहाने पर पहुंच गए हैं. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच खबर है कि तुर्की पाकिस्तान के समर्थन में उठ खड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की एयरफोर्स ने अपने 6 C-130 हर्क्युलिस विमानों के जरिये भारी मात्रा में हथियार इस्लामाबाद पहुंचाए हैं.

India Pakistan Tension Live Updates: पाकिस्तान सेना ने LoC पर फिर बरसाई गोलियां, भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब

India Pakistan Conflict Live Updates: पाकिस्तानी फौज ने बीती रात भारत से सटे लाइन ऑफ पर एक बार फिर गोलीबारी की. भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि ’27 और 28 अप्रैल की दरम्यानी रात, नियंत्रण रेखा से सटे कुपवाड़ा और पुंछ इलाके में पाकिस्तानी सैन्य चौकियों से गोलीबारी की गई.’ इसमें बताया गया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया.

Read Full Article at Source