कुछ ही मिनटों में पहनें साड़ी, नहीं दिखेगा पेट फूला! इस ट्रिक से जमाएं प्लीट्स

2 hours ago

Last Updated:December 21, 2025, 19:49 IST

How To Set Saree Pleats: साड़ी पहनने बहुत ही मुश्किल काम है. ये किसी कला से कम नहीं है, कई महीनों की प्रैक्टिस के बाद लोग इसमें निपूर्ण हो पाते हैं. साड़ी पहनने का सबसे कठिन स्टेप इसके प्लीट्स को जमाना होता है. यदि आपने इसमें गलती कि तो आपकी बॉडी का पूरा लुक बिगड़ जाएगा. इससे पेट फूला हुआ नजर आने लगता है. ऐसे में आप परफेक्ट प्लेट्स कैसे जमा सकते हैं, चलिए जानते हैं.

कुछ ही मिनटों में पहनें साड़ी, नहीं दिखेगा पेट फूला! इस ट्रिक से जमाएं प्लीट्स

साड़ी भारतीय महिलाओं की खूबसूरती, परंपरा और आत्मविश्वास की पहचान है. लेकिन साड़ी पहनना कई महिलाओं के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं लगता. त्योहार, शादी या किसी खास मौके पर जल्दी-जल्दी साड़ी पहनते वक्त प्लीट्स खराब होना या पल्लू ठीक से न बैठना आम बात है. खासकर जो रोज साड़ी नहीं पहनतीं या पहली बार पहन रही हैं, उनके लिए ये और भी मुश्किल हो जाता है.

लेकिन अगर सही तरीका और कुछ आसान स्टेप्स ध्यान में रखें तो कम समय में भी आप परफेक्ट साड़ी पहन सकती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल और इंस्टाग्राम पर रेखा मिश्रा (mishra_rekha_) द्वारा बताई गई ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगी.

View this post on Instagram

ऐसे पहनें परफेक्ट साड़ी
-साड़ी पहनना शुरू करने से पहले पेटीकोट अच्छी फिटिंग का पहनें. सबसे पहले साड़ी का एक पूरा राउंड लें और कमर के चारों ओर साड़ी अच्छे से टक इन करें. इससे साड़ी का बेस मजबूत रहता है और आगे की ड्रेपिंग आसान होती है.

– पल्लू की प्लीट्स बनाने पर ध्यान दें. इसके लिए पल्लू का छोटा सा हिस्सा पहले अच्छे से फोल्ड करें, फिर उसी फोल्ड किए हिस्से की प्लीट्स बनाएं. प्लीट्स सेट होने के बाद फोल्ड किया हिस्सा खोल दें. इस तरीके से प्लीट्स एक साथ, सीधी और परफेक्ट बनती हैं.

– अब सामने की प्लीट्स बनानी हैं. पल्लू की साइड से पहले एक प्लेट बनाएं और उसे कमर के पास टक इन करें. इससे आगे की प्लीट्स लाइन में आती हैं और साड़ी का आगे का हिस्सा सुंदर दिखता है.

– इसके बाद साड़ी के नीचे वाले हिस्से की प्लीट्स बनाएं और उन्हें पैरों के नीचे पकड़कर रखें. फिर नीचे की प्लेट्स ऊपर की तरफ अच्छे से सेट करके सेफ्टी पिन से पेटीकोट में फिक्स करें. अब प्लीट्स के साइड का बचा कपड़ा हल्के से खींचकर प्लीट्स के नीचे लाएं और पेट के बीच में अच्छे से टक इन करें. इससे साड़ी को अच्छा शेप मिलता है और ड्रेपिंग और भी एलिगेंट लगती है.

– आखिर में सेंटर की प्लीट्स अच्छे से सेट करें, पल्लू जितना लंबा चाहिए उतना रखें और जरूरत हो तो सेफ्टी पिन लगाएं. इतना करने के बाद आपकी साड़ी ड्रेपिंग पूरी हो गई है. थोड़ा अभ्यास और ये आसान टिप्स अपनाएं तो जल्दी में भी आप साड़ी आत्मविश्वास के साथ और परफेक्ट तरीके से पहन सकती हैं.

About the Author

शारदा सिंहSenior Sub Editor

शारदा सिंह बतौर सीनियर सब एडिटर News18 Hindi से जुड़ी हैं. वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्यू पर आधारित रिपोर्ट्स बनाने में एक्सपर्ट हैं. शारदा पिछले 5 सालों से मीडिया ...और पढ़ें

First Published :

December 21, 2025, 19:49 IST

homelifestyle

कुछ ही मिनटों में पहनें साड़ी, नहीं दिखेगा पेट फूला! इस ट्रिक से जमाएं प्लीट्स

Read Full Article at Source