कुशेश्वर स्थान चुनाव रिजल्ट जदयू के अतिरेक कुमार ने 36 हजार वोट से जीते

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 21:27 IST

Kusheshawar sthan Election Result 2025: कुशेश्वर स्थान सीट अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. 2005 से यह सीट बीजेपी और जदयू के कब्जे में हैं. इस बार भी यहां से जदयू ने अतिरेक कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है. उनके सामने महागठबंधन के उम्मीदवार नहीं है. लेकिन पिछले चुनाव में राजद उम्मीदवार गणेश भारती निर्दलीय लड़कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

कुशेश्वर स्थान चुनाव रिजल्ट जदयू के अतिरेक कुमार ने 36 हजार वोट से जीतेकुशेश्वर स्थान में किसका पलड़ा भारी.

Kusheshawar sthan Election Result 2025 :कुशेश्वर स्थान में जदयू प्रत्याशी अतिरेक कुमार ने 36441 मतों के भारी अंतर से निर्दलीय उम्मीदवार गणेश भारती को धूल चटा दी. यहां से महागठबंधन उम्मीदवार का नामंकन रद्द हो गया जिसके बाद महागठबंधन ने गणेश भारती को समर्थन दे दिया था. हालांकि गणेश भारती 2020 में राजद के टिकट पर यहां से लड़े थे लेकिन इस बार राजद ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.इसलिए वे निर्दलीय थे. गणेश भारती को 49244 मत मिले जबकि जदयू के अतिरेक कुमार ने 85685 मत हासिल किया.  कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था तब से इस सीट पर भाजपा और जदयू का कब्जा रहा है. इस बार महागठबंधन से कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. इसलिए उन्हें आजाद उम्मीदवार गणेश भारती से ही मुकाबला करना होगा. हालांकि गणेश भारती राजद से ही हैं. इस बार यहां से कौन जीतेगा, यह थोड़ी देर में पता चल जाएगा. शुरुआती रुझान 8 बजे से आना शुरू हो जाएंगे. तब तक आप हमारे साथ बने रहिए.

पिछले चुनाव में कौन जीता था

2020 में इस क्षेत्र से शशिभूषण हजारी जीते थे लेकिन 2021 में उनका निधन हो गया. इसके बाद जदयू ने उपचुनाव में उनके बेटे अमन भूषण हजारी को टिकट दिया और वे जीत भी गए. लेकिन इस बार अमन भूषण को जदयू ने टिकट नहीं दिया. उनकी जगह अतिरेक कुमार को टिकट दे दिया. उनके लिए अच्छी बात यह है कि इस सीट से महागठबंधन का कोई उम्मीदवार नहीं है. इसलिए संभवतः यह एकतरफा मुकाबला होगा. वैसे गणेश भारती उन्हें कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे हैं.

2005 से अब तक का लेखा जोखा

2008 परिसीमन के बाद कुशेश्वर स्थान सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया. इस क्षेत्र में कुशेश्वर स्थान और कुशेश्वर स्थान पूर्वी प्रखंड के साथ-साथ बिरौल प्रखंड के आठ ग्राम पंचायत शामिल हैं. इसके बाद 2010 में पहला चुनाव हुआ. इस बार बीजेपी ने शशिभूषण हजारी को यहां से उम्मीदवार बनाया. तब जदयू और भाजपा एक साथ चुनाव लड़े थे. शशिभूषण हजारी जीत गए लेकिन 2014 में जब जदयू बीजपे से अलग हो गया तो हजारी नीतीश के साथ हो गए. 2015 के चुनाव में शशिभूषण हजारी को जदयू ने टिकट दिया और वे 19,850 वोटों से जीत गए. 2020 में एक बार जदयू ने शशिभूषण हजारी को टिकट दिया और इस बार भी वे 7,222 वोटों के अंतर से जीत गए. 2021 में उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनके बेटे अमन भूषण हजारी को जदयू ने उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने राजद के गणेश भारती को 12,695 वोटों से हराया. इस बार गणेश भारती भी मैदान में हैं लेकिन वे राजद नहीं निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

कब किसे मिली जीत 

चुनाव साल

विजेता

पार्टी

2010शशिभूषण हजारीभाजपा
2015शशिभूषण हजारीजदयू
2020शशिभूषण हजारीजदयू
2021 उपचुनावअमन भूषण हजारीजदयू

Lakshmi Narayan

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at News18. His role blends in-dep...और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at News18. His role blends in-dep...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 05:34 IST

homebihar

कुशेश्वर स्थान चुनाव रिजल्ट जदयू के अतिरेक कुमार ने 36 हजार वोट से जीते

Read Full Article at Source