केजरीवाल की गुगली, राहुल गांधी को समर्थन देकर दिल्ली में कांग्रेस को फंसा दिया

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Rahul Gandhi News: अरविंद केजरीवाल की गुगली, राहुल गांधी को समर्थन देकर दिल्ली में कांग्रेस को फंसा दिया

हाइलाइट्स

अरविंद केजरीवाल की पाटी जम्‍मू-कश्‍मीर में एक सीट जीती है.AAP ने उमर अब्‍दुल्‍ला की पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया है.राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस अब दिल्‍ली चुनाव में फंसती नजर आ रही है.

नई दिल्‍ली. आम आदमी पार्टी का फोकस भले ही बीते चुनाव के दौरान हरियाणा पर ज्‍यादा रहा हो लेकिन इसके बावजूद भी पार्टी ने एकमात्र सीट जम्‍मू-कश्‍मीर में निकाली. AAP ने अरविंद केजरीवाल ने जम्‍मू-कश्‍मीर असेंबली में अपना खाता खोल लिया है. अब यह सवाल उठता है कि घाटी से धारा-370 हटने के बाद अस्तित्‍व में आए इस नए केंद्र शासित प्रदेश में आप का यह विधायक किस पार्टी के साथ खड़ा है. दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक ऐसी गुगली खेली है, जिसमें राहुल गांधी की पार्टी फंसती हुई नजर आ रही है.

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह साफ कर दिया कि उनकी पार्टी इन चुनावों में उमर अब्‍दुल्‍ला की नई कांग्रेस-नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के गठबंधन को अपना समर्थन देगी. आम आदमी पार्टी ने समर्थन का पत्र जम्‍मू-कश्‍मीर के उपराज्यपाल को सौंप दियया है. AAP के मेहराज मलिक डोडा विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को हराकर जीत दर्ज करने में सफल रहे. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और आम आदमी पार्टी पहले ही साथ-साथ हैं. ऐसे में केजरीवाल की पार्टी का उन्‍हें समर्थन देना समझ भी आता है. लेकिन अब पेंच राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी को लेकर फंस गया है.

दिल्‍ली चुनाव में फंसा पेंच
दिल्‍ली में पहले ही कांग्रेस पार्टी हाशिए पर है. राहुल गांधी की पार्टी का हरियाणा चुनाव में आम आदमी पार्टी के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन नहीं हो पाया था. इसका साीधा खामियाजा पार्टी को चुनाव परिणामों में भुगतना भी पड़ा. अगले साल अब दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. अरविंद केजरीवाल पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि दिल्‍ली चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है. एक तरफ कांग्रेस जम्‍मू-कश्‍मीर में AAP के साथ खड़ी होगी. वहीं, दूसरी तरफ दिल्‍ली में वो अलग-थलग पड़ी नजर आएगी.

जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में भी बिगड़ेगा खेल
जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में कांग्रेस के पास महज छह सीटें हैं. पहले ही वो विधानसभा में हाशिए पर है. ऐसे में 42 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली उमर अब्‍दुल्‍ला की नेशनल कांफ्रेंस अब कांग्रेस को ज्‍यादा भाव नहीं देगी. ऐसा इसलिए क्‍योंकि उसके पास AAP को मिलाकर कुल 43 सीटें हो गई हैं. कुछ निर्दलीय के समर्थन से भी वो आसानी से राज्‍य में पांच साल सरकार चला सकते हैं. चुनाव से पहले ही एनसी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ था. AAP के समर्थन से कांग्रेस घ्‍ज्ञाटी में मंत्रीपद को लेकर ज्‍यादा मोलभाव नहीं कर पाएगी.

Tags: Aam aadmi party, Arvind kejriwal, Jammu Kashmir Election, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

October 11, 2024, 14:47 IST

Read Full Article at Source