केदारनाथ मंदिर के पीछे खिसका ग्‍लेशियर, जज से मांगी ₹500 करोड़ की फ‍िरौती

14 hours ago

Live now

Last Updated:September 05, 2025, 08:44 IST

Today Live: जीएसटी रिफॉर्म पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच राजनीति जारी है. दशहरा का तोहफा एजेंडे के तहत बीजेपी इसका प्रचार देशभर में करने की प्‍लानिंग कर रही है. जीएसटी में सुधार से आमजन से जुड़ी ...और पढ़ें

केदारनाथ मंदिर के पीछे खिसका ग्‍लेशियर, जज से मांगी ₹500 करोड़ की फ‍िरौती

केदारनाथ मंदिर के पीछे वाली चोटी पर ग्‍लेशियर खिसका है. (फाइल फोटो)

Today Live: उत्‍तराखंड में 12 साल पहले जो हादसा हुआ था, क्‍या वैसी ही ट्रेजेडी फिर से होने वाली है? यह सवाल ऐसे समय उठ रहा है, जब केदारनाथ मंदिर के पीछे स्थित एक चोटी पर ग्‍लेशियर खिसका है. बताय जा रहा है कि यह ग्‍लेशियर छोटा है और इसमें हलचल से फिलहाल किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. दूसरी तरफ, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स यानी जीएसटी में सुधार के बाद राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कैंपेन शुरू करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म करना बहुत जरूरी है. मैंने देशवासियों से भी ये वादा किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों का डबल धमाका होगा. भारत सरकार ने बुधवार को राज्य के साथ मिलकर के बहुत बड़ा निर्णय किया है. अब जीएसटी और भी ज्यादा सरल हो गया है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस बार धनतेरस की रौनक भी और ज्यादा रहेगी, क्योंकि दर्जनों चीजों पर टैक्स अब बहुत ही कम हो गया है. 8 साल पहले जब जीएसटी लागू हुआ तो कई दशकों का सपना साकार हुआ. यह आजाद भारत के सबसे बड़े आर्थिक सुधारों में से एक है. पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में आगे बढ़ते भारत में जीएसटी में भी नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म किया गया है. जीएसटी 2.0 ये देश के लिए सपोर्ट और ग्रोथ की डबल डोज है. नए जीएसटी रिफॉर्म से देश के हर परिवार को बहुत बड़ा फायदा होगा. गरीब, नव मध्यम वर्ग, मध्यम वर्ग महिलाएं, स्टूडेंट्स, किसान, नौजवान, सभी को जीएसटी टैक्स कम करने से जबर्दस्त फायदा होगा.

चूहों के काटने से नवजात शिशुओं की मौत पर नोटिस

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदौर के एम.वाय. हॉस्पिटल में चूहों के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत के मामले ने गंभीर रूप ले लिया है. इस घटना पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने जिला कलेक्टर को नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई जन स्वास्थ्य अभियान (जेएसए) की शिकायत के आधार पर की गई है. बताया गया कि पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने कुतर दिया था. इलाज के प्रयासों के बावजूद दोनों शिशुओं की एक के बाद एक मौत हो गई. इस पर जन स्वास्थ्य अभियान ने बुधवार को आयोग से शिकायत दर्ज कराई थी. आयोग ने अब जिला कलेक्टर को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। नोटिस की एक प्रति जेएसए मध्य प्रदेश को भी भेजी गई है.

बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की है. बसपा ने पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी में कार्यकर्ताओं के साथ एक अहम बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार बसपा राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने यह भी कहा कि न एनडीए और न ही महागठबंधन से कोई समझौता किया जाएगा.

September 5, 2025 08:44 IST

Today Live: बांद्रा टर्मिनस पर बैग चेकिंग के नाम पर लाखों की वसूली, महिला अधिकारी समेत 3 गिरफ्तार

आज की ब्रेकिंग खबर लाइव: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर यात्रियों से बैग चेकिंग के नाम पर लाखों रुपए की वसूली की जा रही थी. इस मामले में मुंबई जीआरपी की क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए एक महिला पुलिस अधिकारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजया उर्फ मनीषा इंगवले, नीलेश दीपक कलसुलकर और प्रवीण वेदनाथ शुक्ला के रूप में हुई है. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा वसूली रैकेट महिला अधिकारी इंगवले के इशारे पर ही चल रहा था. जांच में सामने आया है कि इंगवले के साथ गिरफ्तार हुए कलसुलकर और शुक्ला लंबे समय से उसके निजी सहयोगी थे. ये दोनों यात्रियों पर नजर रखते थे और जैसे ही किसी यात्री के पास भारी रकम होने की जानकारी मिलती, वे तुरंत इंगवले को इसकी टिप दे देते थे.

September 5, 2025 08:43 IST

Today Live: असम पुलिस ने 3 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में भुवनेश्वर से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

आज की ब्रेकिंग खबर लाइव: असम पुलिस की एक टीम ने भुवनेश्वर-कटक कमिश्नरेट पुलिस की मदद से गुरुवार को शिवसागर जिले के बिहुबोर पुलिस स्टेशन में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान निरूप सुंदर चौधरी के रूप में हुई है, जो भुवनेश्वर के नीलाद्री विहार इलाके का रहने वाला है. इस बीच, मुख्य आरोपी समीर पटनायक अपने सहयोगी सुनील साहू के साथ पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. समीर ने निरूप और सुनील के साथ मिलकर कुछ महीने पहले दुष्मंत से कथित तौर पर लगभग 3 करोड़ रुपये की ठगी की थी. बताया जा रहा है कि तीनों इस साल मार्च में ओडिशा भाग गए और तब से भुवनेश्वर में छिपे हुए हैं. इसके बाद, दुष्मंत की शिकायत के आधार पर बिहुबोर पुलिस ने मामला दर्ज किया और तीनों आरोपियों को जांच के लिए पेश होने का नोटिस जारी किया.

September 5, 2025 08:41 IST

Today Live: पीएम मोदी ने मिलाद-उन-नबी और ओणम की दी बधाई

आज की ब्रेकिंग खबर लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्‍स पोस्‍ट में मिलाद-उन-नबी और ओणम त्‍योहारों पर देशवासियों को बधाई दी है. उन्‍होंने लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं. यह पवित्र दिन हमारे समाज में शांति और खुशहाली लाए. करुणा, सेवा और न्याय के मूल्य सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहें. ईद मुबारक!’ एक अन्‍य पोस्‍ट में उन्‍होंने ओणम की बधाई देते हुए लिखा, ‘सभी को ओणम की हार्दिक शुभकामनाएं. यह सुंदर त्योहार सभी के लिए नई खुशियां, उत्तम स्वास्थ्य और प्रचुर समृद्धि लाए. ओणम केरल की शाश्वत विरासत और समृद्ध परंपराओं का प्रतीक है. यह त्योहार एकता, आशा और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक है. यह अवसर हमारे समाज में सद्भाव की भावना को सुदृढ़ करे और प्रकृति के साथ हमारे जुड़ाव को और गहरा करे यही कामना है.’

September 5, 2025 08:37 IST

Today Live: पीएम मोदी ने दी शिक्षक दिवस की बधाई

आज की ब्रेकिंग खबर लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस पर टीचर्स को बधाई दी है. उन्‍होंने एक्‍स हैंडल से पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘सभी को विशेषकर सभी परिश्रमी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! शिक्षकों का समर्पण एक मज़बूत और उज्जवल भविष्य की नींव है. उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय है. हम एक प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक डॉ. एस. राधाकृष्णन के जीवन और विचारों को भी उनकी जयंती पर याद करते हैं.’

Wishing everyone, particularly all hardworking teachers, a very happy #TeachersDay! The dedication of teachers to nurturing minds is the foundation of a stronger and brighter future. Their commitment and compassion are noteworthy. We also remember the life and thoughts of Dr. S.…

— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2025

September 5, 2025 08:33 IST

Today Live: रीवा के जज से मांगी गई 500 करोड़ रुपये की फिरौती

आज की ब्रेकिंग खबर लाइव: मध्‍य प्रदेश के रीवा में एक जज से डकैत ने 500 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है. इस बाबत उत्‍तर प्रदेश से स्पीड पोस्ट से संदेश भेजा गया है. इसमें लिखा है कि जिंदा रहना है तो पैसे देने होंगे. घटना सामन आने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

September 5, 2025 08:29 IST

Today Live: केदारनाथ मंदिर के पिछे खिसका ग्‍लेशियर

आज की ब्रेकिंग खबर लाइव: केदारनाथ मंदिर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर के पीछे एक छोटे से ग्‍लेशियर के खिसकने की घटना हुई है. हालांकि, इस घटना में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है. बता दें कि साल 2013 में आई आपदा में व्‍यापक पैमाने पर तबाही मची थी.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 05, 2025, 08:24 IST

homenation

केदारनाथ मंदिर के पीछे खिसका ग्‍लेशियर, जज से मांगी ₹500 करोड़ की फ‍िरौती

Read Full Article at Source