कोच्चि: केरल के मंत्री पी. राजीव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कोच्चि में एक सड़क पर यू-टर्न का उद्घाटन कर रहे हैं. अनोखे तरीके से मंत्री ने पारंपरिक रिबन काटने की बजाय एक चेतावनी टेप काटकर उद्घाटन किया.
यह वीडियो सबसे पहले बीजेपी नेता अनूप एंटनी जोसेफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था जो अब वायरल है. जोसेफ ने एक्स पर पोस्ट किया, यहां @PRajeevOfficial, केरल के उद्योग मंत्री कोच्चि में एक नए यू-टर्न का उद्घाटन कर रहे हैं. चेतावनी वाली टेप को रिबन बनाकर काट रहे हैं! एक ऐसी सरकार में जहां उद्योग बंद हो रहे हैं और कोई नया प्रोजेक्ट उद्घाटन के लिए नहीं है, मंत्री यू-टर्न और स्पीड बंप का उद्घाटन कर रहे हैं!
Can you believe it :
Kerala’s industry minister, inaugurating a new U-turn in Kochi
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 3, 2024
इसके बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने केरल के मंत्री का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है.
एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि केरल में विकास परियोजनाओं की कमी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक राज्य मंत्री यू-टर्न का उद्घाटन करने आ रहे हैं.
एक और यूजर्स ने लिखा है कि अब केरल सरकार के पास केवल यू-टर्न और स्पीड ब्रेकर का उद्धाटन ही बचा है.
Tags: Kerala News, Viral video
FIRST PUBLISHED :
November 4, 2024, 19:46 IST