/
/
/
डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की कवायद हुई तेज, जगह चुनने में जुटा अमला, यहां पर है सरकार की नजर
हाइलाइट्स
डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह तलाशी जा रही है.राजघाट के पास कुछ जगहों पर विचार चल रहा है.स्मारक के लिए ट्रस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
नई दिल्ली. पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह के स्मारक बनाने को लेकर केंद्र सरकार ने पहल को तेज कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक स्मारक के लिए डॉ. मनमोहन सिंह के परिवार को कुछ जगहों के बारे में बताया गया. ये दोनों जगहें दिल्ली में राजघाट के पास मौजूद हैं. पूर्व पीएम के परिजनों को शहरी विकास मंत्रालय के आला अधिकारियों की ओर से ये सूचना दी गई है. इस स्मारक के लिए ट्रस्ट बनाकर प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जो ट्रस्ट बनाने की औपचारिकताएं हैं, वो शुरू हो चुकी हैं. शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने दोनों लोकेशन पर विजिट किया है.
इसके अलावा डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक को बनाने के लिए अन्य मंत्रालयों के बीच भी इस मसले से संबधित अहम बैठक की जा रही है. सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने के लिए जगह का चुनाव करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जगह पर अंतिम मुहर लगाने के लिए केंद्र सरकार डॉ. सिंह के परिवार के संपर्क में है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय स्मृति स्थल में संजय गांधी के स्मारक के आसपास की जगहों का निरीक्षण किया और कुछ जगहों की पहचान की जहां स्मारक बनाया जा सकता है.
सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के संपर्क में
उन्होंने बताया कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के संपर्क में है और स्मारक की जगह के लिए तीन या चार विकल्पों पर चर्चा की है. सूत्रों ने बताया कि अभी तक कोई भी स्थल तय नहीं किया गया है और सब कुछ सिंह के परिवार के परामर्श से किया जाएगा. केंद्र, स्मारक के लिए चयनित भूमि को आवंटित करने से पहले एक ट्रस्ट का गठन करेगा. सरकार ने स्मारक बनाने की अपनी इच्छा के बारे में पहली ही पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार को अवगत करा दिया है.
स्मारक पर भाजपा तथा कांग्रेस के बीच बहस
भारत में आर्थिक सुधारों के जनक कहे जाने वाले पूर्व वित्त मंत्री और दो बार प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया था। वह 92 साल के थे. सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध घाट पर किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की थी. अंतिम संस्कार और स्मारक बनाने को लेकर भाजपा तथा कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चला.
Tags: Dr. manmohan singh, Manmohan singh
FIRST PUBLISHED :
January 2, 2025, 17:47 IST