केजरीवाल की सीट पर कौन पड़ेगा भारी? समझें नई द‍िल्‍ली सीट का समीकरण

2 days ago

द‍िल्‍ली विधानसभा चुनाव का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन तीनों मुख्‍य पार्टियों ने अपने ज्‍यादातर कैंड‍िडेट्स की घोषणा कर दी है. सबसे रोचक मुकाबला नई द‍िल्‍ली विधानसभा सीट पर है. जहां पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुकाबले बीजेपी ने पूर्व सांसद और पूर्व मुख्‍यमंत्री के बेटे परवेश वर्मा को मैदान में उतार द‍िया है. तो कांग्रेस ने शीला दीक्ष‍ित के बेटे संदीप दीक्ष‍ित को खड़ा कर द‍िया है. संदीप दीक्ष‍ित को जहां अपनी मां के जख्‍मों का ह‍िसाब लेना है, तो परवेश वर्मा से केजरीवाल की पुरानी अदावत है. ऐसे में यहां का जातीय समीकरण काफी मायने रखेगा. आज हम आपको नई द‍िल्‍ली सीट की कहानी आंकड़ों की जुबानी समझाने की कोश‍िश करेंगे.

वीवीआईपी इलाके में सीट
कांग्रेस की परंपरागत सीट रही नई द‍िल्‍ली व‍िधानसभा सीट राजधानी के केंद्र में स्‍थ‍ित है. इसमें कई वीआईपी इलाके आते हैं. कनॉट प्‍लेस की बात हो या फ‍िर लुट‍ियन्‍स द‍िल्‍ली, ज्‍यादातर सरकारी कार्यालय इसी इलाके में हैं. अफसरों के बंगले यहीं हैं तो अमीर उद्योगपत‍ियों के महल भी. इस सीट पर ज्‍यादातर मतदाता श‍िक्षि‍त और आर्थिक रूप के काफी संपन्‍न हैं. सरकारी अध‍िकार‍ियों, व्यवसायियों जैसे वोटर्स की संख्‍या यहां काफी अध‍िक है.

पिछले दो चुनाव से समझ‍िए पूरा समीकरण

2020 विधानसभा चुनाव2020 विधानसभा चुनाव
पार्टीमिले वोटपार्टी मिले वोट
अरविंद केजरीवाल (AAP)46,758अरविंद केजरीवाल (AAP)57,213
सुनील कुमार यादव (BJP)25,061नुपुर शर्मा (BJP)25,630
रोमेश सभरवाल (Congress)3,220किरण वाल‍िया (Congress)4,781
स्रोत-चुनाव आयोग

जातीय समीकरण
1.नई द‍िल्‍ली विधानसभा सीट पर ब्राम्‍हण समुदाय के वोटरों की संख्‍या काफी ज्‍यादा है. इसे बीजेपी का समर्थक माना जाता रहा है, लेकिन कुछ साल कांग्रेस और फ‍िर आम आदमी पार्टी ने इस वर्ग में अपनी पैठ बनाई है. पंजाबी और खत्री समुदाय भी इस सीट पर प्रभावी भूमिका में रहा है. दल‍ित वोटरों की संख्‍या भी काफी अच्‍छी है.

2. संदीप दीक्ष‍ित की मां शीला दी‍क्ष‍ित यहां से तीन बार विधायक रहीं. दीक्ष‍ित पर‍िवार का इस सीट के वोटर्स से खास कनेक्‍शन है. अपनापन का एक र‍िश्ता है. परवेश वर्मा को बीजेपी के परंपरागत वोटर्स का लाभ मिल सकता है. यहां के सरकारी कर्मचारी, ब्राम्‍हण समुदाय, पंजाबियों और दल‍ितों को लेकर बीजेपी काफी आशावान है. अगर वोट बंटता है, तो अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्क‍िलें हो सकती हैं.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, Delhi election 2024, Delhi Elections, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

January 4, 2025, 16:38 IST

Read Full Article at Source