कहा जाता है कि किस्मत खराब हो तो ऊंट पर बैठे शख्स को भी कुत्ता काट लेता है. इसी तरह मौज मस्ती के नाम पर हुआ फ्लर्ट या कभी कभार वर्जनाओं को तोड़कर नाजायज रिश्ते इतना भारी पड़ जाता है कि जिंदगी बर्बाद हो जाती है. ये कहानी है एक खूबसूरत और बेहद रईस महिला की, जिसकी जिंदगी में दूर-दूर तक कोई कलेश नहीं था. एक दिन वो मजे-मजे में अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स कर लेती है और उसकी कुंडली के ग्रह नक्षत्रों की दशा ऐसी बिगड़ जाती है कि मानो उसकी किस्मत रूठ जाती है.
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक इस महिला ने अपना दुखड़ा खुद कैमरे पर बयान किया. उसे अपनी करनी पर पछतावा है. अब वो उस घड़ी को याद करके खुद को कोसती है जब उसके दिमाग में बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाते हुए क्वालिटी टाइम स्पेंट करने का कीड़ा काटा था. उसने कहा कि दुबई में उसकी जिंदगी एक हसीन ख्वाब जैसे बीत रही थी. मजे ही मजे थे, हालांकि ऐसा तब तक ही था जब तक मैं बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करने की वजह से कोर्ट की चौखट पर नहीं पहुंच गई.
एडल्ट्री का आरोप
इस महिला पर व्याभिचार का आरोप लगा है. दुबई में कानून वैसे ही सख्त है. ऐसे में उसने एक अपराध की इतनी बड़ी कीमत चुकाई, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं था.