Suhas Subramanyam: अमेरिकी में फिर गूंजी भगवान कृष्ण की सीख, गीता पर हाथ रखकर सांसद ने ली शपथ

23 hours ago

Suhas Subramanyam News: अमेरिकी संसद में कांग्रेस सदस्य सुभाष सुब्रमण्यम ने गीता पर हाथ रखकर शपथ ली. उनके शपथ लेने के दौरान उनकी मां भी मौजूद थीं. वह इकलौते भारतीय-अमेरिकी सांसद रहे जिन्होंने पवित्र हिन्दू ग्रंथ पर हाथ रखकर शपथ ली. सुब्रमण्यम ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'मैंने भगवद गीता पर हाथ रखकर वर्जीनिया से पहले भारतीय अमेरिकी और दक्षिण एशियाई सांसद के रूप में शपथ ली. मेरी मां, जो भारत से डलेस पहुंची थीं, ने शायद इसकी कल्पना नहीं की होगी, लेकिन यही अमेरिका का वादा है. वर्जीनिया के 10वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान.'

तुलसी से शुभ शुरुआत

तुलसी गबार्ड पहली सदस्य थीं जिन्होंने भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ ली थी. उन्होंने पहली बार 3 जनवरी, 2013 को हवाई के दूसरे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली थी. तुलसी गबार्ड अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वाली पहली हिंदू अमेरिकी हैं. किशोरावस्था में हिंदू धर्म अपनाने वाली तुलसी गबार्ड अब नेशनल सीक्रेट डायरेक्टर के शक्तिशाली पद के लिए नामांकित हैं.

ये भी पढ़ें- दुबई में बड़े मजे से कट रही थी जिंदगी, एक दिन BF संग बना लिए संबंध; फिर सब हो गया खत्म...

भारत की शान

बता दें इस बार 6 भारतीय अमेरिकी संसद पहुंचे हैं. कांग्रेस के निचले सदन के लिए यह भारतीय अमेरिकियों का अब तक सबसे बड़ा शपथ ग्रहण था. शपथ लेने वालों में कांग्रेस सदस्य डॉ. अमी बेरा सबसे सीनियर हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के सातवें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के प्रतिनिधि के रूप में लगातार सातवीं बार शपथ ली है.

थानेदार का जलवा

मिशिगन के 13वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेसी थानेदार, कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना और इलिनोइस के 8वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा कृष्णमूर्ति ने भी सांसद पद की शपथ ली. वाशिंगटन स्टेट के 7वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रमिला जयपाल प्रतिनिधि सभा के लिए चुनी जाने वाली पहली भारतीय अमेरिकी महिला हैं.

सब डेमोक्रेट्स

सभी छह भारतीय अमेरिकी सांसद डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं और उन्होंने सदन के स्पीकर पद के लिए चुनाव में सदन के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीज को वोट दिया. हालांकि रिपब्लिकन माइक जॉनसन को सदन का अध्यक्ष चुना गया. दलीप सिंह सौंद 1957 में प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी और सिख थे. वह डेमोक्रेटिक पार्टी से थे और लगातार तीन कार्यकाल के लिए चुने गए थे.

50 साल बाद

दूसरे भारतीय अमेरिकी को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में प्रवेश करने में करीब पचास साल लग गए. बॉबी जिंदल ने 2005 से 2008 तक लुइसियाना के पहले कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व किया. बाद में वे लुइसियाना के दो-कार्यकाल वाले गवर्नर बने, इसके साथ वो किसी अमेरिकी स्टेट के गवर्नर के रूप में चुने जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बन गए. जिंदल रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर संसद में चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय अमेरिकी रहे हैं. (IANS)

Read Full Article at Source