हाइलाइट्स
बिहार में मुजफ्फरपुर DRI की बड़ी कार्रवाईभारत-नेपाल बॉर्डर पर ट्रक से इंसानी बाल बरामद इतना बाल देखकर DRI की टीम भी हैरान!
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार में भारत-नेपाल बार्डर पर अक्सर अलग-अलग वाहनों की जांच होती रहती है. इस दौरान कई बार छापेमारी में पुलिस टीम को प्रतिबंधित चीजें, शराब, हथियार, गोल्ड या अन्य वस्तुएं मिलती रहती हैं. लेकिन, ताजा मामला थोड़ा हैरान करने वाला है. दरअसल इस बार भारत-नेपाल बॉर्डर के पास मुजफ्फरपुर DRI की टीम को कुछ ऐसी चीज मिली जिसे देखकर वे लोग भी थोड़ी देर के लिए हैरान हो गए. दरअसल डीआरआई की टीम ने भारत-नेपाल बार्डर से एक ट्रक के अंदर से भारी मात्रा में बाल बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर DRI की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मधवापुर में भारत-नेपाल बॉर्डर से मानव बाल लदे एक ट्रक को पकड़ा हैं. ट्रक में लदी 1680 किलो मानव के बाल को पकड़ा गया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क़ीमत 80 लाख बताई जा रही है. इस तरह इतनी भारी मात्रा में मानव बाल बरामद होने की चर्चा जैसे ही आस-पास के लोगों को हुई वे लोग भी भौंचक रह गए. सबके मन में यही सवाल था इतनी भारी मात्रा में बाल कहां जा रहे थे.
इस दौरान डीआरआई की टीम ने 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इस दौरान मुर्शिदाबाद के रहने वाले शेख अताउर रहमान, अब्दुल अजीम शेख के अलावा एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि ये खेप तिरुपति से लाई गई थी. बाल को बड़े-बड़े बोरियों वाले बैग में पैक किया गया था. इन बालों को मुर्शिदाबाद के रास्ते नेपाल, चीन और म्यांमार भेजने की तैयारी थी. फिलहाल डीआरआई की टीम इस मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Tags: India Nepal Border Issue, Muzaffarpur ka news, Muzaffarpur latest news
FIRST PUBLISHED :
January 8, 2025, 14:59 IST