PSEB 8वीं,10वीं, 12वीं की डेटशीट pseb.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे करें डाउनलोड

17 hours ago

PSEB Date Sheet 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने आज यानी बुधवार 8 जनवरी 2025 को कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं के वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. जो भी छात्र इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना टाइम टेबल देख सकते हैं.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.pseb.ac.in/ के जरिए भी डेटशीट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी टाइम टेबल देख सकते हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी 2025 से शुरू होकर 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. यह परीक्षाएं होम साइंस विषय से शुरू होकर दर्शनशास्त्र विषय के साथ समाप्त होंगी.

वहीं कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च 2025 से शुरू होंगी और 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी. पहली परीक्षा होम साइंस की होगी और अंतिम परीक्षा हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन की है. कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं 19 फरवरी 2025 को अंग्रेजी विषय से प्रारंभ होकर 7 मार्च 2025 को समाप्त होंगी.
यहां देखें PSEB Exam Date Sheet 2025

PSEB Exam Date Sheet 2025 ऐसे करें डाउनलोड
PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
होम पेज पर अपनी कक्षा (12वीं, 10वीं या 8वीं) के अनुसार डेट शीट के लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाली नई विंडो में डेटशीट (PDF) को देखें.
PDF फाइल को डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें.

ये भी पढ़ें…
IIT से करना है पोस्ट ग्रेजुएट, तो पास करना होगा ये एग्जाम, एडमिट कार्ड हुआ जारी, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
यहां से किया ग्रेजुएशन, BPO में किया काम, फिर ऐसे बनीं Army Officer

Tags: Board exam news, Board exams

FIRST PUBLISHED :

January 8, 2025, 19:04 IST

Read Full Article at Source