तेजस्‍वी ने तो कर दिया साफ, राहुल नहीं तो INDIA गठबंधन का कौन होगा अगला नेता?

17 hours ago

INDIA Alliance News: लोकसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद हरियाणा, जम्‍मू-कश्‍मीर, झारखंड और महाराष्‍ट्र में विधानसभा चुनाव हुए. राजनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण हरियाणा और महाराष्‍ट्र में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बुरी हार नसीब हुई. कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार कर दिया. इसके बाद अब तेजस्‍वी यादव ने भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था. बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

News18 हिंदीLast Updated :January 8, 2025, 18:51 ISTEditor pictureWritten by
  Manish Kumar

01

nw 18

RJD और कांग्रेस के गठजोड़ को फेविकॉल से भी ज्‍यादा मजबूत माना जाता रहा है. लालू प्रसाद यादव की सोनिया गांधी से नजदीकी जगजाहिर रही है. राजनीतिक हालात कैसे भी क्‍यों न रहे हों, आरजेडी और कांग्रेस का साथ हमेशा बना रहा. अब आरजेडी की कमान तेजस्‍वी यादव के हाथ में है और इस जोड़ी में दरार स्‍पष्‍ट रूप से देखा जा सकता है. तेजस्‍वी यादव के एक बयान ने कांग्रेस से दूरी के साथ ही राहुल गांधी की नेतृत्‍व क्षमता पर भी सवाल उठा दिया है. अब हर तरफ यही सवाल है कि INDIA गठबंधन का नेता राहुल गांधी नहीं तो इसका अगला नेता कौन होगा?

02

nw 18

तेजस्‍वी यादव ने INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जब तेजस्‍वी यादव से अलायंस को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि INDIA गठबंधन लोकसभा चुनाव तक के लिए ही था. ऐसे में INDIA ब्‍लॉक के साथ ही राहुल गांधी की नेतृत्‍व क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं.

03

nw 18

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी की बुरी हार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने INDIA गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. इसके बाद अलायंस का अगला नेता कौन इस सवाल को लेकर काफी चर्चाएं होने लगीं. ममता बनर्जी ने INDIA अलायंस की कमान संभालने की बात तक कह डाली थी. इसको लेकर कांग्रेस की तरफ प्रतिक्रिया भी आई थी.

04

nw 18

NCP (SP) गुट के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने ममता बनर्जी के कमान संभालने की बात का समर्थन किया था. राजनीतिक हलकों में इस बात की भी चर्चा होने लगी थी कि इंडिया गठबंधन की कमान शरद पवार को भी मिल सकती है. तेजस्‍वी यादव के बयान से इस बात की भी कयासबाजी शुरू हो गई है कि क्‍या शरद पवार INDIA अलायंस की कमान संभालेंगे.

05

nw 18

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने हाल में ही संपन्‍न विधानसभा उपचुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ा था. कांग्रेस को एक भी सीट नहीं दी गई थी. अखिलेश यादव भी INDIA के काम काज पर सवाल उठा चुके हैं. ऐसे में सवाल यह है कि क्‍या अखिलेश यादव INDIA गठबंधन की कमान संभालेंगे.

Read Full Article at Source