January 07, 2025, 22:34 ISTnation NEWS18HINDI
कांग्रेस का पता बदल गया है. नई दिल्ली में पार्टी का नया मुख्यालय बनकर तैयार है. 15 जनवरी को सोनिया गांधी कांग्रेस के इस नए दफ्तर का उद्धाटन करेंगी. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि इसका निर्माण खुद सोनिया गांधी ने अपनी अध्यक्षता में शुरू करवाया था. इस आलीशान भवन से ही अब कांग्रेस पार्टी चलेगी. इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर इंदिरा भवन रखा गया है. 9ए, कोटला रोड में स्थित इस भवन को आज की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. इसमें सारी अत्याधुनिक सुविधाएं लगाई गई हैं ताकि कार्यकर्ताओं से सीधा कनेक्ट रखा जा सके.