हरियाणाः फिल्मी अंदाज की थी धांय-धांय, अब दिल्ली के 11 लोगों खोज रही पुलिस

19 hours ago
हरियाणा के पलवल में फायरिंग.हरियाणा के पलवल में फायरिंग.

पलवल. हरियाणा के पलवल जिले के गांव पातली खुर्द गांव की देह शामलात की भूमि पर कुछ भूमाफिया अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे. ग्रामीणों ने जब उनका विरोध किया, तो आरोपियों ने ग्रामीणों पर जान से मारने की नीयत से सीधी गोलियां चलानी शुरू कर दी. आरोप है कि भू-माफियाओं ने ग्रामीणों पर 40 राउंड से अधिक गोलियां चलाई.  अब शहर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद करते हुए कुल 11 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है. घटना के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हुई थी और फिर फिल्मी अंदाज में फायरिंग की गई थी.

पलवल के डीएसपी महेंद्र वर्मा ने बताया कि गांव पातली खुर्द के रहने वाले मनोज कुमार ने दी शिकायत में कहा है कि 6 जनवरी को उनके गांव पातली खुर्द में कुछ भूमाफिया देह शामलात की भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण कर रहे थे. इसका पता चलने पर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और कहा कि यह गलत काम है, इस तरह आप नहीं कर सकते. इतना सुनते ही आरोपी भूमाफियाओं ने ग्रामीणों पर सीधी गोली चला दी. इस दौरान आरोपियों ने हाथों में लिए हथियारों से 40 राउंड से अधिक फायरिंग की और गोलियां चलने पर ग्रामीणों ने वहां लगे ईंट के चट्टों और दीवार के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई.

शिकायत में कहा गया है कि कुलबीर, शिवकुमार, तरुण और सात-आठ अन्य बदमाश चार-पांच गाड़ियों में हथियारों से लैस होकर आए थे. उन्होंने ग्रामीणों को जान से मारने की नीयत से फिल्मी अंदाज में फायरिंग की. भू माफियाओं के इस प्रकार से ग्रामीणों पर गोली चलाने से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण डर के कारण आरोपियों की गाड़ियों के नंबर भी ठीक प्रकार से नोट नहीं कर पाए. ग्रामीणों ने घटना के दौरान भूमाफियाओं की ओर से फायरिंग की वीडियो बना ली. इसे वक्त आने पर पुलिस के समक्ष पेश की किया जाएगा.

दिल्ली की पार्टी ने की थी फायरिंग

डीएसपी महेंद्र वर्मा ने बताया कि ग्रामीण मनोज कुमार की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने कुलबीर, शिवकुमार और तरुण सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास, हथियारों से फायरिंग सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.  उन्होंने बताया कि पुलिस टीम और शहर थाना के अलावा, अन्य टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस की टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है. गौरतलब है कि आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जमीन खरीदने के बाद यहां पर निर्माण किया जा रहा था.

Tags: Haryana crime news, Haryana police

FIRST PUBLISHED :

January 8, 2025, 06:44 IST

Read Full Article at Source