तिब्‍बत में भूकंप से तबाही, 126 लोगों की मौत, माउंट एवरेस्ट बेस कैंप भी कांपा

23 hours ago

January 7, 2025, 21:37 (IST)

Earthquake Today LIVE News: नेपाल-तिब्बत सीमा भूकंप में जान-माल के नुकसान पर भारत ने जताया शोक

नेपाल-तिब्बत सीमा क्षेत्र में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप के चलते हुई जानमाल के क्षत‍ि पर भारत ने शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत सरकार तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में विनाशकारी भूकंप के कारण हुए जान-माल के दुखद नुकसान पर संवेदना व्यक्त करती है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”

January 7, 2025, 20:14 (IST)

Earthquake Today LIVE News: भूकंप में मरनेवालों की संख्या में इजाफा

भूकंप में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 125 से ज्यादा हो गई है. हालांकि, यह अंतिम आंकड़े नहीं हैं, तिब्बत में भूकंप से जो तबाही हुई है, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतकों की तादाद में और इजाफा हो सकता है. बचाव और राहत अभियान भी तेजी से चल रहा है.

January 7, 2025, 19:11 (IST)

Earthquake Today LIVE News: भूकंप से माउंट एवरेस्ट का नेपाल बेस कैंप भी कांपने लगा

भूकंप का केंद्र नेपाल के सोलुखुम्बु जिले में था, जो चीन की सीमा के पास स्थित है. भूकंप के झटकों ने 2015 में काठमांडू के पास आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप की यादें ताजा कर दीं, जिसमें लगभग 9,000 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग घायल हो गए थे. स्थानीय जिला अधिकारी, रुपेश विश्वकर्मा ने सीएनएन को बताया, “झटके बहुत तेज थे, निश्चित रूप से हर कोई घबरा गया है.” उन्होंने कहा, “माउंट एवरेस्ट के नेपाल बेस कैंप के पास एक याक फार्म में सब कुछ हिल रहा था और कर्मचारी बहुत डरे हुए थे.”

January 7, 2025, 19:09 (IST)

Earthquake Today LIVE News: चीन की एयर फोर्स और सेना ने ऑपरेशन संभाल लिया है

सरकारी चैनल सीसीटीवी ने बताया कि तिब्बत में, चीनी वायु सेना सहित बचाव दल खोज प्रयासों में शामिल हो गए हैं. बाद में, इसने कहा कि 200 से अधिक चीनी सैन्य सैनिकों के पहले बैच को तिंगरी काउंटी में तैनात किया गया था, जिसमें 1,500 से अधिक स्टैंडबाय पर थे. ब्रॉडकास्टर के अनुसार, दोपहर तक तीन गांवों के फोन सिग्नल बंद हो गए थे.

January 7, 2025, 19:09 (IST)

Earthquake Today LIVE News: भूकंप के मलबे में दबे लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है

चीन के राष्ट्रीय आव्रजन प्रशासन द्वारा पोस्ट किए गए सोशल मीडिया वीडियो के अनुसार, जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए आव्रजन पुलिस अधिकारियों को नंगे हाथों से मलबे में खुदाई करते देखा गया. फुटेज में ढहे हुए मकानों और टूटी दीवारों से भरा एक गाँव दिखाई दे रहा है, जिसमें कुछ निवासी सड़क के किनारे कंबल पर बैठे हैं और गर्म रहने के लिए गर्म पानी पी रहे हैं.

January 7, 2025, 19:08 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्बत में भूकंप के बाद करीब 50 आफ्टरशॉक्स भी आए

चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार सोमवार दोपहर तक कुल 49 आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए. भूकंप के बाद एक बयान में, चीनी नेता शी जिनपिंग ने अधिकारियों से कहा कि वे बचे हुए लोगों की खोज और बचाव के लिए पूरी कोशिश करें, हताहतों की संख्या को कम करें, प्रभावित निवासियों को सही तरीके से इकट्ठा करें, और सर्दी के ठंड में उनकी सुरक्षा और गर्मी सुनिश्चित करें.

January 7, 2025, 19:07 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्बत चीन का बेहद संवेदनशील इलाका है

तिब्बत चीन के सबसे प्रतिबंधित और राजनीतिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, और विदेशी आगंतुकों की पहुंच पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. बीजिंग ने 1959 में चीनी शासन के खिलाफ असफल विद्रोह के बाद दलाई लामा के भारत भाग जाने के बाद से इस क्षेत्र पर कड़ा नियंत्रण बनाए रखा है.

January 7, 2025, 15:04 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के बाद हर जगह दिख रहा मौत का मंजर, मलबे से बाहर निकाली जा रही लाशें

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के बाद हर जगह मातम पसरा हुआ है. जिस तरफ भी देखो मलबे से लाशें ही लाशें निकलती हुई नजर आ रही हैं. जो लोग भूकंप से बच निकले वो अब भूख से तड़प रहे हैं. चीन के प्रशासन की तरफ से लोगों को फूड पैकेट भी बांटे जा रहे हैं. हालांकि चीन की आर्मी अबतक सभी गावों में पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं कर पाई है. बहुत से गांव देहात में लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं.

January 7, 2025, 14:46 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में सुबह से 20 बार आ चुका भूकंप, 95 की मौत, दहशत में लोग

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में सुबह से एक दो बार नहीं बल्कि 20 बार भूकंप आ चुका है. 7.1 की तीव्रता सुबह आए भूकंप ने तिब्‍बत में जमकर तबाही मचाई. इससे पहले और बाद में लगातार भूकंप आते चले गए. हालांकि बाकी सभी झटके रिक्‍टर स्‍केल पर पांच की तीव्रता से कम ही रहे. इस क्षेत्र में लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

January 7, 2025, 14:07 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत भूकंप के बाद लगातार बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, अबतक 95 लोगों ने तोड़ा दम

तिब्‍बत में आज सुबह आए भूकंप के बाद लगातार मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अबतक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक 95 लोगों की जान चीन के इस प्रांत में भूकंप के चलते जा चुकी है. बड़े स्‍तर पर राहत और बचाव का काम जारी है. लोग मलबे में दबकर अपनी जान गंवा बैठे हैं. घरों में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश जारी है.

January 7, 2025, 13:57 (IST)

Earthquake Today LIVE: सुबह से भूखे प्‍यासे मदद की गुहार लगा रहे तिब्‍बत भूकंप में फंसे लोग, फूड पैकेट का किया जा रहा इंतजाम

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के बाद लगातार लोगों को बचाने का काम जारी है. चीन के तिब्‍बत क्षेत्र में लेवल-3 की इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. इसके तहत चीन की सेना के अलावा लोकल एडमिनिस्‍ट्रेशन भूकंप प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद का प्रयास कर रहा है. प्रभावित लोगों अब बेघर हो चुके हैं. उन्‍हें फूड पैकेट बांटे जाने की व्‍यवस्‍था की जा रही है.

January 7, 2025, 13:20 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के बाद की तस्‍वीरें बेहद डराने वाली हैं, हर जगह दिख रहा तबाही का मंजर

Earthquake Today LIVE: चीन के तिब्‍बत से भूकंप के बाद आ रही तस्‍वीरें डराने वाली हैं. हर जगह तबाही ही तबाही नजर आ रही है. लोग खुद ही अपनों को मलबे के बीच से निकालने में लगे हैं. भूकंप के बाद मोबाइल-टेलीफोन नेटवर्क भी खराब हो गए हैं। ऐसे में कोई अपना की सुध भी नहीं ले पा रहा है.

January 7, 2025, 12:59 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप की संख्‍या पहुंची 18, थम नहीं रही धरती, दशहत में लोग

Earthquake Today LIVE: तिब्बत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से बड़ी संख्‍या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इस क्षेत्र में भूकंप रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पिछले छह घंटे से भी ज्‍यादा वक्‍त में इस क्षेत्र में 18 भूकंप आ चुके हैं. पिछले करीब एक घंटे में ही वहां पांच भूकंप आ गए हैं. इन सभी भूकंप की तीव्रता 3.8 से 4.5 के बीच रही. कुदरत के ऐसे विक्राल रूप से लोग हैरान और परेशान हैं.

January 7, 2025, 12:38 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के बाद ड्रोन से हो रही तबाही वाले क्षेत्रों की मॉनिटरिंग, रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन हुआ बेहद मुश्किल

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत भूकंप के बाद इस वक्‍त चीन की सेना तेजी से राहत और बचाव के काम में लगी है लेकिन चीन के इस क्षेत्र में इतनी त‍बाही मच चुकी है कि सेना के लिए वहां तक पहुंच पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. चीन अब ड्रोन की मदद से तबाही वाले क्षेत्रों का जायजा ले रहा है, ताकि जिस जगह ज्‍यादा नुकसान हुआ है, वहां पहुंचने पर अपना फोकस रखे. ऐसा करने से जल्‍द से जल्‍द लोगों तक राहत पहुंचाई जा सकेगी.

January 7, 2025, 12:22 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप ग्रस्‍त क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पा रही चीनी सेना, सड़कों का खस्‍ता हाल

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के बाद ताजा हाल इतने बेकाबू हो चुके हैं कि वहां तक चीनी सेना राहत और बचाव कार्य के लिए भी नहीं पहुंच पा रही है. सड़कों की हालत जर्जर हो गई. भूकंप के बाद पहाड़ों से गिरे पत्‍थरों ने रास्‍तों को ब्‍लॉक कर दिया है. उधर, दूसरी तरफ लोग मलबे के बीच अपने घरों में फंसे हुए हैं. वो राहत का इंतजार कर रहे हैं.

January 7, 2025, 12:04 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में छह घंटे में आ चुके हैं 14 भूकंप, नहीं थम रहा कुदरत का कहर

Earthquake Today LIVE: चीन के तिब्‍बत में पिछले करीब छह घंटे में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. पहला भूकंप सुबह 5:41 बजे 4.2 की तीव्रता से आया. इसके बाद दूसरा भूकंप 7.1 की तीव्रता से था, जिसके चलते इतनी तबाही मची. आगे भी भूकंप का सिलसिला नहीं थमा. हर कुछ मिनट में वहां बार-बार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हालांकि इन सभी भूकंप की तीव्रता रिक्‍टर स्‍केल पर पांच से कम रही. भूकंप के आखिरी झटके 11:27 बजे महसूस किए गए.

January 7, 2025, 11:37 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में चीन की तरफ से भेजी जा रही मिलिट्री टीमें, भूकंप के बाद घरों में ही फंसे हैं हजारों लोग

Earthquake Today LIVE: चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स की तरफ से तिब्‍बत में आए भूकंप पर ज़िज़ांग मिलिट्री कमांड के हवाले से जानकारी दी गई. कहा गया कि बचाव दल भूकंप के केंद्र की ओर बढ़ रहे हैं. भूकंप के केंद्र की ओर जाने वाली सड़कों को काफ़ी नुकसान हुआ है और रास्ते में पड़ने वाली इमारतों को भी अलग-अलग स्तर पर नुकसान हुआ है.

January 7, 2025, 11:22 (IST)

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत भूकंप में लगातार बढ़ रही घायलों की संख्‍या, 62 अस्‍पताल में भर्ती

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के बाद मरने वालों की संख्‍या जहां 53 पहुंच गई है, घायलों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक अबतक मलबे में फंसे 62 घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है. उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है. चीन की आर्मी रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही है.

January 7, 2025, 11:02 (IST)

Earthquake Today LIVE: लगातार बढ़ रहा मरने वालों का आंकड़ा, भूकंप से तिब्‍बत में अबतक 53 ने गंवाई जान

Earthquake Today LIVE: तिब्‍बत में भूकंप के चलते मरने वालों की संख्‍या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अबतक 53 लोगों की सुबह-सुबह आए भूकंप में मरने की खबर सामने आ रही है. लोग अभी नींद से भी नहीं जागे थे और भूकंप ने हर तरफ तबाही मचा दी. बड़ी संख्‍या में लोगों के मलबे में फंसे होने की बात सामने आ रही है.

January 7, 2025, 10:20 (IST)

Earthquake Today LIVE: भूकंप से तिब्‍बत के शिगाज़े शहर में तबाही, 32 की मौत, 38 घायल

Earthquake Today LIVE: तिब्बत के शिगाज़े शहर में मंगलवार सुबह 6.8 की तीव्रता से आए भूकंप में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 लोग घायल हो गए. चीनी मीडिया के मुताबिक भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी पर था. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया.

अधिक पढ़ें

Earthquake News Live update: तिब्बत के एक क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए शक्तिशाली भूकंप में मरने वालों की तादाद बढ़कर 100 हो गई है. इस भूकंप के झटके हिमालय के पार नेपाल, भूटान और उत्तरी भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, 7.1 तीव्रता का यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:05 बजे 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया और इसके बाद 40 से ज्यादा आफ्टरशॉक्स भी आए. इस भूकंप की शक्ति ने हिमालयी गांवों में घरों को गिरा दिया, पास के तिब्बती पवित्र शहर को हिला दिया और माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में आए पर्यटकों को भी झकझोर दिया.

200 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज नजदीकी अस्‍पताल में चल रहा है. ड्रोन की मदद लेकर घर के अंदर मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. वहां इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. चीन की सेना रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही है. पूरे उत्‍तर भारत में मंगलवार सुबह 6:35 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. 7.1 की तीव्रता से आए इस भूकंप से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्‍तराखंड और उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍य के लोग तो सुबह-सुबह दहशत में आ ही गए. असम से लेकर बिहार, मध्‍य प्रदेश और झारखंड में भी महसूस किए गए.  केवल भारत ही नहीं नेपाल, बांग्‍लादेश, चीन भी इस भूकंप की चपेट में आ गए.

भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि सर्द रातों के बीच घर पर सो रहे लोग की नींद टूट गई. कुछ इलाकों में लोग डर से कांपते हुए नजर आए. अब यह जानकारी सामने आ रही है कि भूकंप के चलते चीन के तिब्‍बत रीजन में 95 लोगों की मौत हो गई है. एक घंटे के भीतर पांच बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र भारत में नहीं था. पड़ोसी देश नेपाल और चीन के बॉर्डर पर जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र बताया जा रहा है.

मन में तरह-तरह के सवाल उठने लाजमी हैं कि अगर इस तरह से भूकंप आ जाए तो तत्‍काल बचाव के लिए क्‍या करें और क्‍या ना करें. चलिए हम आपको इसके बारे में विस्‍तार में बताते हैं.

भूकंप की स्थिति में भूलकर भी ना करें ये काम?

1. यदि आप ऊंची इमारतों में रहते हैं तो नीचे जाने के लिए भूलकर भी लिफ्ट ना लें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें. जल्दबाजी में भागने से कोई दुर्घटना हो सकती है.

2. भूकंप की स्थिति में भूलकर भी घर के दरवाजों, खिड़की के पास ना खड़े हों. खासकर शीशे की खिड़कियां, दरवाजों से तो दूर ही रहें. इनके टूटने का खतरा हमेशा रहता है.

3. जब भूकंप के झटके बंद हो जाएं तब बिना देरी किए घर की खिड़कियों, दरवाजों को ना खोलें. कई बार ये झटकों से क्रैक हो जाते हैं, जो पता नहीं चलता है.

4. भूकंप की स्थिति में फंसे लोग घर के किसी भी बिजली के सामान को ना चलाएं. स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ ना करते रहें.

Read Full Article at Source