बांग्लादेश में तालिबानी राज की शुरुआत? ताबड़तोड़ तुगलकी फैसले ले रही यूनुस सरकार

21 hours ago

Bangladesh News: क्या बांग्लादेश में तालिबानी राज की शुरुआत हो गई है. अब तक तो कट्टरपंथी वहां के हिंदू समाज के लोगों पर ही जुल्म ढा रहे थे. अब वहां म्यूजिक कॉन्सर्ट को भी निशाना बनाया जाने लगा है. कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आईं बांग्लादेश के नीलफामारी शहर से. जहां कुछ कट्टरपंथियों ने न सिर्फ म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करवा दिया, बल्कि स्टेज पर चढ़कर जमकर हंगामा भी किया.

ये भी पढ़ें- भारत से दुश्मनी महंगी पड़ेगी... 'ट्रूडो' तो चले गए क्या अब 'यूनुस' की बारी?

धार्मिक नारे लगाकर कराया कंसर्ट बंद

नीलफामारी में म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम चल ही रहा था कि कुछ कट्टरपंथी हाथों में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए और जबरन कॉन्सर्ट को बंद करवा दिया. इसके साथ ही स्टेज पर चढ़कर अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी फौज और ISI सोती रह गई... उधर चुपके से हो गई 2025 की पहली सर्जिकल स्ट्राइक

दावा किया गया कि इस दौरान कुछ कट्टरपंथी हथियार भी लिए हुए थे. इस दौरान कट्टरपंथियों ने कहा कि इस्लाम में संगीत हराम है. उन्होंने न सिर्फ म्यूजिक कार्यक्रम को बंद कराया बल्कि आरोप है कि वहां मौजूद दर्शकों को भी धमकाया. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के जाने के बाद ही हालात बेहद खराब हैं. हिंदू समाज के लोगों पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा और खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-  पाकिस्तान में 'बादशाह' आ गये, शहबाज शरीफ ने लगा दी अंधी दौड़; फौरन लानत-मलामत करने लगे लोग

अंतरिम सरकार का फैसला

इसी बीच ​बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द कर दिया है. ये फैसला मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में लिया गया है. यह कदम उन आपराधिक मामलों की कड़ी में आया है, जिसमें शेख हसीना और उनके समर्थकों के नाम शामिल हैं.

Read Full Article at Source