बॉर्डर पर घास काट रहा था शख्स, BSF के जवान मौके पर पहुंचे तो देखा अजब नजारा

1 day ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

बॉर्डर पर घास काट रहा था शख्स, BSF के जवान मौके पर पहुंचे तो देखा अजब नजारा, राज खुला तो सभी हो गए सन्न

मुर्शिदाबाद. भारत और बांग्लादेश की सीमा पर आम तौर बीएसएफ को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. दोनों ओर से विशाल नदियों के कारण सीमा पर लगातार निगरानी रखना एक कठिन काम है. ऐसे में एक शख्स मुर्शिदाबाद में बॉर्डर के करीब घास काट रहा था. उस शख्स को देखकर बीएसएफ के जवानों को कुछ अजीब सा लगा. फिर आखिरकार उन्होंने मौके पर जाकर उस शख्स से बात करने और तलाशी लेने का फैसला किया. जब बीएसएफ के जवान उस शख्स के पास पहुंचे को उनको पहली नजर में कोई खास संदेह नहीं हुआ. मगर जब उसकी कड़ाई के साथ तलाशी ली और पूछताछ की गई तो वो राज खुला जिसे सुनकर सभी दंग रह गए.

बीएसएफ ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास 36.73 लाख रुपये के सोने के साथ उस तस्कर को गिरफ्तार किया. बीएसएफ ने विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोने की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. इस काम को बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 146वीं बटालियन के तहत सीमा चौकी चारभद्र बेस के जवानों ने अंजाम दिया. तस्कर के पास से जब्त किए गए सोने का वजन 467 ग्राम था, जिसमें तीन सोने के बिस्कुट और एक सोने का सिक्का शामिल था.

अधिकारियों ने बताया कि तस्कर बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था. पहले से मिली सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध जगह पर विशेष घात लगाई. दोपहर करीब 2.10 बजे, उन्होंने एक शख्स को इलाके में घास काटते हुए देखा गया. पूछताछ और गहन तलाशी के बाद, संदिग्ध के पास से सोना बरामद किया गया.

AA से PK बन जाएंगे प्योर एंड परफेक्ट पॉलिटिशियन! जेल जाते तो और बढ़ जाती पूछ

गिरफ्तार शख्स मुर्शिदाबाद जिले के घोसपाड़ा गांव का निवासी है. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसे खेत में छिपाकर रखे गए सोने को निकालने और चार उदय नगर कॉलोनी और फर्जीपाड़ा में अज्ञात लोगों को पहुंचाने का काम सौंपा गया था. हालांकि, बीएसएफ ने उसे छिपाकर रखे गए सोने को बरामद करते समय ही पकड़ लिया. गिरफ्तार तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जलांगी में सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है.

Tags: BSF, BSF jawan, Gold

FIRST PUBLISHED :

January 7, 2025, 21:48 IST

Read Full Article at Source