इंडियन 'जेम्स बॉन्ड' का US मुरीद...NSA सुलिवन बोले- डोभाल के साथ निजी रिश्ता

1 day ago

हाइलाइट्स

अमेरिकी NSA ने अजित डोभाल की तारीफ की.दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का श्रेय डोभाल को.अमेरिका, भारत को दे सकता है परमाणु तकनीक.

नई दिल्ली. अमेरिकी एनएसए जेक सुलिवन ने सोमवार को भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और महत्वपूर्ण और उभरती हुई प्रौद्योगिकी पहल (आईसीईटी) की सफलता के लिए भारत के एनएसए अजीत डोभाल की प्रशंसा की. आईसीईटी भारत और अमेरिका के बीच एक सहयोगात्मक ढांचा है. जिसका मकसद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर, अंतरिक्ष, रक्षा और अन्य उन्नत क्षेत्रों जैसी अत्याधुनिक तकनीकों में सहयोग को बढ़ावा देना है. जेक सुलिवन ने न्यूज18 को बताया कि ‘ICET वास्तव में लोगों की पहल है, लेकिन कई मायनों में इसकी सफलता का श्रेय एक व्यक्ति को जाता है- मेरे भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल और उनकी दूरदर्शिता को.’

जेक सुलिवन इस वक्त भारत में हैं और उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली (IIT-D) में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा कि ‘यह NSA अजीत ही थे जिन्होंने हमारी साझेदारी में भरोसा किया और महसूस किया कि इससे दोनों देशों को लाभ हो सकता है. इस सहयोग ने हमारे संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.’

जेक सुलिवन भारत दौरे पर
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. उनकी यात्रा 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन की अंतिम हाई-प्रोफाइल बैठकों में से एक है. अमेरिका के NSA ने यह भी कहा कि उनके और डोभाल के बीच ‘घनिष्ठ, निजी’ रिश्ते हैं. सुलिवन ने कहा कि ‘पिछले कुछ साल में, अजीत और मैंने एक गहरा निजी रिश्ता बनाया है.’

HMPV India: एचएमपीवी कितना खतरनाक? कितनी है डरने की बात? स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सबकुछ किया साफ

जेक सुलिवन का बड़ा ऐलान
इस यात्रा के दौरान उन्होंने यह भी ऐलान किया कि अमेरिका भारतीय कंपनियों को परमाणु प्रौद्योगिकी तक पहुंच को प्रतिबंधित करने वाली प्रतिबंध सूची से हटा सकता है. जेक सुलिवन की इस यात्रा का उद्देश्य ICET भागीदारी की स्थिति की समीक्षा करना भी है. उन्होंने आगे कहा कि ‘भविष्य की उन्नत प्रौद्योगिकियों में हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे सभी के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो सके.’

Tags: Ajit Doval, India US, NSA Ajit Doval

FIRST PUBLISHED :

January 6, 2025, 21:40 IST

Read Full Article at Source