दिल्‍लीवालों अब खूब करो नमो भारत ट्रेन से ट्रैवल, RRTS कॉरिडोर रविवार से चालू

2 days ago

News18 हिंदी - दिल्ली-एनसीआर

दिल्‍लीवालों नए साल में खूब करो नमो भारत ट्रेन से ट्रैवल, RRTS कॉरिडोर रविवार से चालू, मेट्रो को लेकर गुड न्‍यूज

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में वर्ल्‍ड क्‍लास इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलप करने और ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम को दुरुस्‍त करने के लिए कई प्रोजेक्‍ट पर काम चल रहा है. दिल्‍ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम (RRTS) इनमें से एक है. रविवार 5 जनवरी 2025 का दिन आरआरटीएस के लिए बेहद खास होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद-न्‍यू अशोक नगर नमो भारत कॉरिडोर को देश की जनता को समर्पित करेंगे. बता दें कि मेरठ साउथ से साहिबाबाद के बीच पहले से ही नमो भारत ट्रेनें फर्राटा भर रही हैं. इसके साथ ही दिल्‍ली मेट्रो के जनकपुरी-कृष्‍णा पार्क लाइन भी रविवार से ओपन हो जाएगा. इससे दिल्‍ली एनसीआर के हजारों लाखों लोगों को फायदा होगा.

Tags: Delhi Metro, Delhi news, Narendra modi, Prime Minister Narendra Modi

FIRST PUBLISHED :

January 4, 2025, 20:16 IST

Read Full Article at Source