बांदीपोरा. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सेना का एक वाहन खराब मौसम और जीरो विजिबिलिटी के कारण फिसल कर खाई में गिर गया. हादसे में चार जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए. यह जानकारी भारतीय सेना की ओर से दी गई. हादसा उस वक्त हुआ जब सेना का वाहन रेगुलर वर्क पर था.
उसी दौरान फिसलन और विजिबिलिटी में कमी के कारण ड्राइवर का उस पर कंट्रोल खत्म हो गया और वाहन गहरी खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय निवासियों को मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. हालांकि सेना के अधिकारियों का कहना की घटना की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने का बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. फिलहाल घटना की जांच जारी है.
भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया, “जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को ड्यूटी के दौरान भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के कारण फिसलकर खाई में गिर गया. घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत खाई से निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन दुर्घटना में चार जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती है.”
लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने बांदीपोरा सड़क हादसे में मारे गए सेना के जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा के प्रवक्ता ने कहा कि एलजी ने बांदीपोरा जिले में हुए दुखद सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त किया है.
इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी जम्मू-कश्मीर के आधिकारिक एक्स हैंडल से दुख जाहिर किया गया है. भाजपा की तरफ से एक्स पर कहा गया, “जम्मू-कश्मीर भाजपा ने बांदीपोरा के वुलर व्यू पॉइंट के पास हुए सड़क हादसे में बहादुर जवानों की शहादत पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है. इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ओम शांति!”
Tags: Indian army, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED :
January 4, 2025, 18:36 IST