युवक ने खोल रखा था ब्‍यूटी पार्लर, अच्‍छी खासी होती थी कमाई, राज खुला तो...

2 days ago

नई दिल्‍ली. पैसा कमाने के चक्‍कर में लोग कुछ भी कर गुजरने पर आमादा रहते हैं. फिर चाहे वह देश की सुरक्षा के हित में हो या न हो. ऐसे लोगों को नेशनल सिक्‍योरिटी का भी ख्‍याल नहीं रहता है. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में ऐसा ही मामला सामने आया है. कॉस्‍मेटिक की दुकान और ब्‍यूटी पार्लर की आड़ में देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. दिल्‍ली पुलिस की टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है, ताकि इस रैकेट में शामिल अन्‍य संदिग्‍धों का पता लगाकर कार्रवाई की जा सके.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ कराने में मदद करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें पड़ोसी देश के दो नागरिक भी शामिल हैं. ये दोनों कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे. पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य दो लोगों पर बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ कराने और दस्तावेज बनवाने में मदद करने का आरोप है.

रातों-रात लखपति बनने का सपना, करोल बाग मेट्रो स्‍टेशन पर हुई पूरी, पर अधूरी रह गई इस बंटी-बबली की कहानी

आधार से लेकर पैन कार्ड तक फर्जी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के सदस्य ट्रांसपोर्ट की व्‍यवस्‍था करने के साथ ही भारत में उनके ठहरने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने में मदद करते थे. पुलिस ने फर्जी आधार, पैन कार्ड, भारतीय पासपोर्ट आवेदन और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं. ज्‍वाइंट सीपी (साउथ जोन) संजय कुमार जैन ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने दो बांग्लादेशी नागरिकों बिलाल हुसैन और उसकी पत्नी सपना के साथ-साथ दो भारतीय नागरिकों अमीनुर इस्लाम और आशीष मेहरा को भी पकड़ा है.

दिखाने के लिए खोल रखा था ब्‍यूटी पार्लर
पुलिस ने बताया कि बिलाल हुसैन (28) 2022 में मेघालय-असम सीमा के रास्ते भारत में घुसा और अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में रहने लगा. इसने बताया कि उसकी गुरुग्राम में कॉस्मेटिक की दुकान और ब्यूटी पार्लर था. उसने कथित तौर पर भारत में रहने के लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनवाए थे. पुलिस ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी पहले बांग्लादेश में एक कपड़ा कारखाने में काम करती थी. इसने बताया कि असम निवासी अमीनुर इश्लाम (37) कथित तौर पर अवैध प्रवासियों को सीमा से रेलवे स्टेशनों तक पहुंचाने का काम करता था.

छापेमारी में मिले चौंकाने वाले सामान
पुलिस ने आगे बताया कि गुरुग्राम निवासी आशीष मेहरा (23) पर अन्य फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके आधार कार्ड बनाने का आरोप है. ज्‍वाइंट सीपी जैन ने बताया कि हुसैन को आया नगर सिग्नल के पास से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से जाली दस्तावेज बरामद किए गए. पूछताछ के बाद उसकी पत्नी, आशीष मेहरा और अमीनुर इस्लाम को भी दबोचा गया. उनके आवासों पर की गई छापेमारी में और अधिक जाली दस्तावेज बरामद हुए हैं.

Tags: Crime News, Delhi Crime News, Delhi news

FIRST PUBLISHED :

January 2, 2025, 21:35 IST

Read Full Article at Source