Last Updated:May 27, 2025, 22:45 IST
Kerala Flood News: केरल में भारी बारिश से कोच्चि के कन्नमली में बाढ़ की स्थिति बन गई है, समुद्र का पानी शहर में घुस गया है. एनडीआरएफ सक्रिय है, जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बार मानसून समय से करीब एक सप्ता...और पढ़ें

कोच्चि में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. (Social Media)
नई दिल्ली. दक्षिण भारत का राज्य केरल इस वक्त भारी बारिश की चपेट में हैं. यहां कोच्चि के कन्नमली में इतनी ज्यादा बारिश हो चुकी है कि अब समुद्र का पानी शहर में घुसने लगा है. कन्नमली में इस वक्त बाढ़ की स्थति पैदा हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है. एनडीआरएफ भी बारिश को देखते हुए सक्रिय हो गया है. शहर समुद्र की चपेट में आने के बाद कई इलाके के बड़े हिस्से को जलमग्न हो चुके हैं. लगातार भारी बारिश ने राज्य में सामान्य जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. ट्रेनें देरी से चल रही हैं, निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. इसले अलावा कस्बों और गांवों में यातायात जाम हो गया है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 मई को केरल पहुंचा, जो 2009 के बाद से इसका सबसे पहले आगमन था. उस वक्त 23 मई को दक्षिणी राज्य में मानसून पहुंच गया था. दक्षिण-पश्चिम मानसून आमतौर पर 1 जून तक केरल में दस्तक देता है, 11 जून तक मुंबई पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश को कवर करता है. ये 17 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम भारत से पीछे हटना शुरू करता है और 15 अक्टूबर तक पूरी तरह से वापस चला जाता है. मौसम विज्ञानिक इस बात पर जोर देते हैं कि मानसून की शुरुआत की तारीख का कुल मौसमी बारिश से कोई सीधा संबंध नहीं है. केरल या मुंबई में जल्दी या देर से आने वाले मानसून का मतलब ये नहीं है कि ये देश के अन्य हिस्सों को भी कवर करेगा.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें