Last Updated:September 06, 2025, 23:38 IST

नई दिल्ली. श्रीनगर के हजरतबल दरगाह में मार्बल प्लेट पर बने अशोक चिन्ह को लेकर पैदा हुए विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शनिवार को कांग्रेस और विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, “जो भारत की संसद तक दिखाई देता है और जरूरी बात ये है सम्राट अशोक बिहार के धरती के पुत्र थे. मुझे समझ नहीं आ रहा है केरल से लेकर कश्मीर तक बिहार से जुड़े प्रतीकों के प्रति ऐसा लगता है कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने ठेका लेकर रखा है उनको अपमानित करने का.”
दरअसल, हजरतबल मस्जिद के जीर्णोद्धार की जानकारी देने वाली पट्टिका पर राष्ट्रीय प्रतीक का इस्तेमाल करने को लेकर विवाद हो गया है, जिसके बाद शुक्रवार को सामूहिक नमाज के ठीक बाद अज्ञात लोगों ने पट्टिका पर लगे चिह्न को तोड़ दिया. पुलिस ने शनिवार को इस घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शांति भंग करने, दंगा करने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की जम्मू-कश्मीर इकाई ने न केवल पट्टिका को क्षतिग्रस्त करने के दोषियों के खिलाफ बल्कि नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं पर सवाल उठाते हुए अशोक स्तंभ को विकृत करने के लिए ‘पर्दे के पीछे’ काम करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से पुछना चाहता हूं कि देश की पहचान के प्रतीक के ऊपर ये हमला… उसपर आपकी चुप्पी… फिर आपके नेता का बयान… उस पर आपकी चुप्पी बहुत गहरे सवाल उठा रही है… या फिर सवाल करना चाहता हूं राहुल और तेजस्वी यादव से… तेजस्वी तो पटना की उस रैली में थे जो इमारत शरिया ने बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा उनके लिए देश का संविधान बाद में है, उनकी पहचान पहले है.”
बीजेपी ने आगे कहा, “मैं इमारत ए शरिया के झंडाबरदार दोनों शहजादों राहुल जी और तेजस्वी जी से सवाल करता हूं क्या उस पर अमल करना इतना जल्दी शुरू कर दिया. और बिहार की धरती से जुड़े प्रतीक को सम्राट अशोक के ऊपर ऐसा विचार एक बार फिर दर्शाते हैं कि ये संविधान के ताक में रखकर अपनी सियासत को संविधान से ऊपर रखना चाहते हैं. बिहार की धरती से जुड़े प्रतीकों के अपमान में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. हम दोनों नेताओं से साफ-साफ जवाब चाहते हैं कि भारत की पहचान के हुए हमले पर बचाव का जो प्रयास हुआ है उस पर माफी मांगनी चाहिए. अगर कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता सोचते है कि वो इस मुद्दे पर चुप रहेंगे… जनता समझती है… बिहार की जनता इसे पैनी नजर से देख रही है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 06, 2025, 23:38 IST