कैप्टन पिता को बेटी ने मुखाग्नि दी,मौत के एक माह बाद पार्थिव शरी लाया गया गांव

3 hours ago

Last Updated:May 20, 2025, 19:38 IST

Munger News: मुंगेर में मालवाहक जहाज पर ड्यूटी के दौरान मर्चेंट नेवी के कैप्टन की मौत हो गई. मौत के एक महीने चार दिन बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की बेटी स...और पढ़ें

कैप्टन पिता को बेटी ने मुखाग्नि दी,मौत के एक माह बाद पार्थिव शरी लाया गया गांव

मृतक मर्चेंट नेवी के कैप्टन संजीव कुमार सिंह को मुखाग्नि उनकी बेटी सोनाक्षी ने दी.

मुंगेर. बिहार के मुंगेर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जब मर्चेंट नेवी में कार्यरत कैप्टन संजीव कुमार सिंह का पार्थिव शरीर एक महीने बाद उनके पैतृक गांव मौजमपुर पहुंचा. जानकारी के अनुसार, पिछले महीने 17 अप्रैल को अमेरिका से बहामास जा रहे एक मालवाहक जहाज पर ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कैप्टन संजीव कुमार सिंह का निधन हो गया था. इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया.

बता दें कि विदेश में होने के कारण परिजन उनके शव को पाने के लिए बेताब थे. तमाम कागजी और अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 20 मई को उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया. परिवार में एक माह बाद मृतक को देखकर चीख-पुकार मच गई. कैप्टन संजीव कुमार सिंह के पार्थिव शरीर को उनके द्वारा स्थापित प्रेसिडेंट कलाम मेमोरियल स्कूल, मौजमपुर में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. खबर फैलते ही स्कूल परिसर में श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने कैप्टन संजीव को याद करते हुए उनके सामाजिक योगदान को सराहा.

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में गंगा घाट पर उनकी बड़ी बेटी सोनाक्षी ने अपने पिता को मुखाग्नि देकर बेटे का फर्ज निभाया. बताते चलें कि कैप्टन संजीव की दो बेटियां हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें बेटों के समान मान-सम्मान और अवसर दिया. बेटी के पिता को मुखाग्नि देने का यह निर्णय समाज में बेटियों की भूमिका को लेकर एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

homebihar

कैप्टन पिता को बेटी ने मुखाग्नि दी,मौत के एक माह बाद पार्थिव शरी लाया गया गांव

Read Full Article at Source