कैसा रहेगा दिल्ली का आज का मौसम? UP-बिहार में बारिश का कहर? IMD का रेड अलर्ट

3 weeks ago
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? (PTI/imd)दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम? (PTI/imd)

जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागा ...अधिक पढ़ें

News18IndiaLast Updated : August 20, 2024, 05:50 ISTEditor picture

नई दिल्ली. दिल्ली में अभी रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में लोगों को भारी जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. कई आवासीय इलाकों में भारी जल जमाव के वजह से डेंगू और मलेरिया जैसे बीमारी के फैलने का भी खतरा पनप रहा है. उधर मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही देश भर के पांच राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तर भारत और उत्तर पूर्वी भारत के लिए माध्यम से भरी बरसात को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी ने बताया कि मानसून का टर्फ दिल्ली, डिहरी और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान पर बना हुआ. उधर, बांग्लादेश के पास साइक्लोनिक लो प्रेशर बना हुआ है. साथ दक्षिणी पाकिस्तान और तामिलनाडु में भी लो-प्रेशर बना हुआ है. इसके वजह से उत्तरी भारत हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. आईएमडी ने उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल के गंगा के दक्षिणी भाग, केरल, दक्षिणी तामिलनाडु और लक्ष्यद्वीप में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

आएमडी के मुताबिक उत्तराखंड, सिक्किम, असम और मेघालय, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्के बारिश का संभावना है..

कई इलाकों में तूफान की संभावना जताई गई है. अरब सागर और के कई हिस्सों में तूफानी मौसम और तेज हवा 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. दक्षिण कोंकण और गोवा तट के साथ-साथ पूर्व मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर के कई हिस्से, कर्नाटक, केरल तट, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी तक अलर्ट जारी किया गया है.

Tags: Delhi Rain, Delhi weather, IMD alert, Monsoon news

FIRST PUBLISHED :

August 20, 2024, 05:50 IST

Read Full Article at Source