कैसे पहलगाम में आतंकियों ने एक पल में कईयों को मार डाला, NIA जांच में खुलासा

5 hours ago

Last Updated:April 30, 2025, 18:21 IST

Pahalgam Terrorist Attack: आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले बैसरन में गोलीबारी कर दी जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें से ज्यादातर पर्यटक थे....और पढ़ें

कैसे पहलगाम में आतंकियों ने एक पल में कईयों को मार डाला, NIA जांच में खुलासा

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा इंतजाम टाइट कर दिए गए हैं. (पीटीआई)

सूत्रों के मुताबिक पहलगाम हमले की NIA जांच में बड़ा खुलासा! एंट्री पॉइंट पर भी आतंकी खड़ा था!एग्जिट पॉइंट पर भी आतंकी खड़ा था!

जांच के दौरान ये सामने आया है कि 2 आतंकी पेड़ों के पीछे से एक तरफ से आए थे और पूरी रणनीति के साथ हमला किया गया था।

जब हमलावरों ने गोलीबारी शुरू की तो वे जानते थे कि लोग घबराकर एंट्री और एग्जिट पॉइंट की ओर भागेंगे।इसी रणनीति के तहत दोनों आतंकी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर खड़े हो गए और एक पल में कई लोगों को मार डाला

घटनास्थल से जांच टीम ने 40 से ज्यादा कारतूस बरामद किए हैं।

Location :

Srinagar,Jammu and Kashmir

First Published :

April 30, 2025, 18:21 IST

homenation

कैसे पहलगाम में आतंकियों ने एक पल में कईयों को मार डाला, NIA जांच में खुलासा

Read Full Article at Source