Last Updated:January 05, 2026, 22:35 IST
Coimbatore Stray Dog Attack: कोयंबटूर में सड़क हादसे में 22 साल के युवक की मौत हो गई, जब आवारा कुत्ते ने उसके हाथ में पकड़ी चिकन वेस्ट की थैली छीनने की कोशिश की. बैलेंस बिगड़ने से युवक सड़क पर गिरा और गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में मृत घोषित किया गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल आकाश को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. (फोटो AI)Coimbatore Stray Dog Attack: कोयंबटूर की एक शांत रात अचानक मातम में बदल गई, जब एक मामूली-सी बात जानलेवा हादसे का कारण बन गई. सड़क पर चलते दो युवकों की जिंदगी उस वक्त पलट गई, जब एक आवारा कुत्ते ने उनके हाथ में पकड़ी चिकन वेस्ट की थैली पर झपट्टा मार दिया. इस एक पल की घटना ने एक 22 साल के युवक की जान ले ली और उसके परिवार को जिंदगी भर का दर्द दे दिया.
यहां मौत किसी तेज रफ्तार, नशे या लापरवाही से नहीं, बल्कि एक अप्रत्याशित घटना से हुई. चिकन वेस्ट की एक थैली, सड़क पर अचानक आया आवारा कुत्ता और पल भर में बिगड़ा बैलेंस इन सबने मिलकर एक युवा की दुनिया हमेशा के लिए उजाड़ दी.
क्या है पूरा मामला?
यह दर्दनाक हादसा शनिवार रात करीब 11:30 बजे कोयंबटूर के तेलुंगुपालयम इलाके में हुआ. मृतक की पहचान ए. आकाश कुमार (22) के रूप में हुई ह. वह मूल रूप से रामनाथपुरम जिले का रहने वाला था. उसके साथ उसका दोस्त और रूममेट मथन कुमार (22), जो डिंडीगुल जिले का निवासी है, दोपहिया वाहन पर सवार था. दोनों एक निजी कंपनी में काम करते थे और तेलुंगुपालयम में रह रहे थे.
कैसे हुआ यह हादसा?
रात के खाने के बाद दोनों युवक चिकन वेस्ट को फेंकने जा रहे थे. मथन कुमार स्कूटर चला रहा था, जबकि आकाश कुमार पीछे बैठा हुआ था और उसके हाथ में चिकन वेस्ट से भरी एक थैली थी. जैसे ही वे राजीव गांधी नगर सेकेंड स्ट्रीट के पास पहुंचे, एक आवारा कुत्ते ने अचानक थैली छीनने की कोशिश की.
कुत्ता झपट्टा मारते हुए स्कूटर के बेहद करीब आ गया. इस अप्रत्याशित हरकत से मथन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों सड़क पर गिर पड़े. गिरने के दौरान आकाश कुमार के नाक पर गंभीर चोट आई.
क्यों गई आकाश कुमार की जान?
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल आकाश को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, गिरने से लगी चोट और आंतरिक आघात मौत की वजह बने. यह हादसा बताता है कि सड़क पर छोटी-सी बाधा भी कितनी घातक साबित हो सकती है.
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक इन्वेस्टिगेशन विंग (वेस्ट) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और घटना के समय मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. फिलहाल इसे एक दुर्घटना माना जा रहा है, लेकिन प्रशासन आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर भी सवालों के घेरे में है.
इस हादसे से क्या सबक मिलता है?
यह घटना सिर्फ एक एक्सीडेंट नहीं, बल्कि शहरी इलाकों में बढ़ती आवारा जानवरों की समस्या पर गंभीर चेतावनी है. खुले में फेंका गया खाना, चिकन वेस्ट जैसी चीजें कुत्तों को सड़कों पर आकर्षित करती हैं, जिससे ऐसे हादसों का खतरा बढ़ जाता है. प्रशासन और नगर निगम के साथ-साथ आम लोगों को भी जिम्मेदारी समझनी होगी, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसा दर्द न झेलना पड़े.
About the Author
सुमित कुमार News18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. वे पिछले 3 साल से यहां सेंट्रल डेस्क टीम से जुड़े हुए हैं. उनके पास जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री है. News18 हिंदी में काम करने से पहले, उन्ह...और पढ़ें
First Published :
January 05, 2026, 22:34 IST

1 day ago
