कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक, क्‍या फिर लौटेगा मास्‍क 'युग'?

7 hours ago

Live now

Last Updated:May 24, 2025, 08:51 IST

COVID-19 LIVE Updates: साल 2020-21 में भारत के साथ ही पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला कोराना वायरस एक बार फिर से एक्टिव होने लगा है. देश की राजधानी दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 ने ...और पढ़ें

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक, क्‍या फिर लौटेगा मास्‍क 'युग'?

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. (सांकेतिक तस्‍वीर)

Corona Attack LIVE: साल 2020 से 2022 तक देश के साथ ही पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला घातक कोरोना वायरस से होने वाला संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. दिल्‍ली समेत कई प्रदेशों में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़ने लगी है. केरल में मई महीने में अभी तक सबसे ज्‍यादा 273 नए मामले सामने आ चुके हैं. बेंगलुरु में एक 9 महीने की बच्‍ची भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. कोरोना के नए मामले समने आने के बाद हेल्‍थ डिपार्टमेंट ने एडवायजरी जारी कर अस्‍पतालों को सतर्क और चौकन्‍ना रहने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि अभी तक राजधानी में 23 सक्रिय कोविड-19 के केस सामने आए हैं, जिनकी रिपोर्ट निजी लैब से आई है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु में 9 महीने के एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों में मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा, ‘मरीज की हालत स्थिर है और उसे फिलहाल बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, बच्चा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का रहने वाला है और उसे शुरू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 35 सक्रिय मामलों में से 32 बेंगलुरु से हैं.

केरल में कोहराम

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दक्षिण-पूर्व एशिया में मामलों में वृद्धि के बाद दक्षिणी राज्य के सभी जिलों से कोविड-19 निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया. जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमण में किसी भी वृद्धि पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यहां जिला चिकित्सा और निगरानी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की. मंत्री ने कहा कि मई में केरल में कोविड-19 के 273 मामले सामने आए. सबसे ज़्यादा मामले कोट्टायम में 82, उसके बाद तिरुवनंतपुरम में 73, एर्नाकुलम में 49, पठानमथिट्टा में 30 और त्रिशूर में 26 मामले सामने आए.

COVID-19 Live: हरियाणा में कोविड के चार नए मामले

कोरोना अटैक न्‍यूज: हरियाणा में चार नए कोविड मामले सामने आने के बाद, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग सार्वजनिक सुरक्षा और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हरियाणा में वर्तमान में चार सक्रिय कोविड-19 मामले हैं – दो गुरुग्राम में और दो फरीदाबाद में – जिनका कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास नहीं है. इसमें कहा गया है कि मामले – दो पुरुष और दो महिला मरीज – हल्के हैं और वर्तमान में नियमित चिकित्सा देखरेख में घर पर ही क्वारंटीन हैं. बयान में कहा गया है कि सभी चार व्यक्तियों को पहले कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाया गया था, जिससे लक्षणों को कम रखने में मदद मिली.

COVID-19 Live: गुजरात में कोरोना के 15 नए मामले

कोरोना अटैक न्‍यूज: गुजरात में लंबे अंतराल के बाद कोरोना वायरस के 15 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने लोगों से घबराने की अपील नहीं की है, क्योंकि मौजूदा वैरिएंट कम गंभीर है. उन्होंने बताया कि सभी मरीजों का इलाज घर पर ही किया जा रहा है. अतिरिक्त निदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन.1 वैरिएंट के 15 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन परिवार से आता है, जिसे पहली बार अगस्त 2023 में खोजा गया था. पटेल ने गांधीनगर में कहा, ‘गुजरात में सक्रिय मामलों में से 13 अहमदाबाद शहर में हैं और एक-एक राजकोट शहर और अहमदाबाद ग्रामीण में है. ये मामले ओमिक्रॉन जेएन.1 वैरिएंट के हैं, जो कम गंभीर है. यह गुजरात या भारत के लिए इस समय बहुत चिंता का विषय नहीं है.’ उन्होंने कहा कि हाल के हफ्तों में चीन, थाईलैंड और सिंगापुर जैसे देशों में हजारों मामले सामने आए हैं और यह स्वाभाविक है कि संक्रमण भारत में फैल गया है, क्योंकि लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं. पटेल ने बताया कि गुजरात में कोविड के एक मरीज ने सिंगापुर की यात्रा की थी.

COVID-19 Live: कर्नाटक में 9 महीने का बच्‍चा कोरोना संक्रमित

कोरोना अटैक न्‍यूज: कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु में नौ महीने के एक बच्चे में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. उन्होंने बताया कि पिछले 20 दिनों में मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि 22 मई को रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई. उन्होंने कहा, ‘मरीज की हालत स्थिर है और उसे फिलहाल बेंगलुरु के कलासिपाल्या में वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, बच्चा बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का रहने वाला है और उसे शुरू में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 35 सक्रिय मामलों में से 32 बेंगलुरु से हैं. कोविड से संबंधित किसी मौत की सूचना नहीं मिली है.

COVID-19 Live: केरल में मई महीने में अब तक कोरोना के 273 नए मामले

कोरोना अटैक न्‍यूज: केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने दक्षिण-पूर्व एशिया में मामलों में वृद्धि के बाद दक्षिणी राज्य के सभी जिलों से कोविड-19 निगरानी बढ़ाने का आग्रह किया है. जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों को संक्रमण में किसी भी वृद्धि पर बारीकी से नज़र रखनी चाहिए और त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यहां जिला चिकित्सा और निगरानी अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह टिप्पणी की. मंत्री ने कहा कि मई में केरल में कोविड-19 के 273 मामले सामने आए. सबसे ज्‍यादा मामले कोट्टायम में 82 थे, उसके बाद तिरुवनंतपुरम में 73, एर्नाकुलम में 49, पठानमथिट्टा में 30 और त्रिशूर में 26 मामले थे. जॉर्ज ने समय रहते रिपोर्ट करने के महत्व पर ज़ोर दिया और कहा कि वायरस को नियंत्रित करने के लिए स्व-देखभाल महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि खांसी, गले में खराश या सांस लेने में समस्या जैसे लक्षणों वाले लोगों को मास्क पहनना चाहिए.

COVID-19 Live: दिल्‍ली के हेल्‍थ मिनिस्‍टर बोले- घबराएं नहीं

कोरोना अटैक न्‍यूज: देश की राजधानी में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इसे देखते हुए दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि जनता को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार और सभी सरकारी अस्पताल कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस संबंध में अस्पतालों के एमएस (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ लगातार उच्चस्तरीय बैठक चल रही है, ताकि हालात पर पूरी नजर रखी जा सके. इसके साथ ही मंत्री ने ऐलान किया कि दिल्लीवासियों को स्वास्थ्य सुविधा को और मजबूत करने के उद्देश्य से जल्द ही 39 आयुष्मान केंद्रों की सौगात दी जाएगी, जो आगामी 100 दिनों में जनता को समर्पित किए जाएंगे.

COVID-19 Live: दिल्‍ली में कोरोना के 23 नए मामले

कोरोना अटैक न्‍यूज: दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद अस्पतालों से बिस्तरों, ऑक्सीजन, जरूरी दवाइयों, वैक्सीन, वेंटिलेटर, बाय-पैप, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. कोविड ड्यूटी में लगे स्टाफ को आवश्यकतानुसार रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया जाएगा. सभी स्वास्थ्य संस्थानों को आईएलआई और एसएआरआई मामलों की रोजाना आईएचआईपी पोर्टल पर रिपोर्टिंग करनी होगी.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कोरोना का नया वैरिएंट JN.1 कितना खतरनाक, क्‍या फिर लौटेगा मास्‍क 'युग'?

Read Full Article at Source