कोलकाता रेप केसः डॉक्टर्स-पीड़ित फैमिली के सपोर्ट में मिथुन, शेयर किया VIDEO

4 weeks ago

मुंबई. कोलकाता रेप और मर्डर केस पर पूरे भारत में रोष है. आम आदमी से लेकर नेता, अभिनेता सबने इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना, अली गोनी, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर के रेप और मर्डर दुख जताया. अब दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने इस पर दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं और घटना से जुड़े लोगों को जल्द से जल्द से सजा देने की मांग की.

मिथुन चक्रवर्ती एक्टर होने के साथ-साथ बीजेपी के नेता भी हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल कि स्थिति को भयानक बताया है. उनका कहना है कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की स्थिति और भयावह होगी. उन्होंने कहा, “मैं बहुत जगह बहुत बार बोलता रहा हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल की स्थिति बहुत डरावनी होगी… बंगाली होकर सिर उठाकर नहीं चल पा रहा.”

मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो पश्चिम बंगाल बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करिया है. इस वीडियो में मिथुन आगे कहते हैं, “मृतक डॉक्टर के परिवार के प्रति मेरी संवेदना है. जो लोग इस घटना से जुड़े हैं उन्हें जल्द से जल्द सज़ा होनी चाहिए, यही मेरी कामना है.” इसके साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए.

शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कोलकाता रेप और मर्डर केस मर्डर पर बयान दिया है. उन्होंने इस घटना पर दुख जताया और कहा कि वह फैमिली और डॉक्टर के साथ हूं. उन्होंने हड़ताल पर बैठे डॉक्टर्स से अपील कि वह इसे खत्म करें. उन्होंने हवाला दिया कि कोई गरीब बीमार पड़ जाए, तो क्या डॉक्टर अपने-आप को माफ कर पाएंगे?

शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर अब सेन्ट्रल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत अपनी सुरक्षा मांग रहे हैं तो इसमें ममता जी क्या कर सकती हैं? यहां पर कितनी फेक न्यूज चल रही है. व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर चल रहा है कि पीड़िता के गले ही हड्डी टूट गई है. उन्होंने मामले में केंद्र सरकार की साजिश की ओर संकेत दिए और बोले, ‘कहीं इन सब के पीछे दिल्ली का तो काम नहीं है.’

Tags: Mithun Chakraborty

FIRST PUBLISHED :

August 19, 2024, 09:07 IST

Read Full Article at Source