Last Updated:December 16, 2025, 07:10 IST
Pahalgam Terror Attack Mastermind Sajid Jutt: एनआईए ने पहलगाम हमले में साजिद जट्ट को मुख्य साजिशकर्ता बताया है. यह हमला लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआई की संयुक्त प्लानिंग का हिस्सा था. इसमें 26 हिंदुओं की हत्या हुई थी. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में जवाबी कार्रवाई की.
एनआईए ने पहलगाम टेरर अटैक में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें लश्कर के आतंकी साजिद जट्ट को आरोपी बनाया गया है.Pahalgam Terror Attack Mastermind Sajid Jutt: पहलगाम आतंकवादी हमले की जांच कर रही एनआईए ने इस मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसमें साजिद जट्ट का नाम शामिल किया गया है. साजिद जट्ट पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख हैंडलर और कमांडर है. एनआईए ने सोमवार को दाखिल अपनी चार्जशीट में उसे पहलगाम आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है. साजिद जट्ट पाकिस्तान में बैठकर लश्कर और इसके फ्रंट संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) के ऑपरेशंस को नियंत्रित करता है.
इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन वैली में हुए इस घातक हमले में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 25 हिंदू पर्यटकों और एक स्थानीय नागरिक की हत्या कर दी थी. एनआईए की 1,597 पेज की चार्जशीट में साजिद जट्ट को पाकिस्तानी हैंडलर के रूप में नामित किया गया है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई ने उसे निर्देश दिए थे कि हमले में केवल विदेशी (पाकिस्तानी) आतंकवादियों का इस्तेमाल किया जाए ताकि गोपनीयता बनी रहे और कोई स्थानीय कश्मीरी आतंकवादी शामिल न हो.
आईएसआई-लश्कर की ज्वाइंट प्लानिंग
यह साजिश 26/11 मुंबई हमलों की तरह आईएसआई-लश्कर की संयुक्त प्लानिंग थी. साजिद जट्ट को लश्कर का टॉप मास्टरमाइंड बताया जाता है, जो कश्मीर में टीआरएफ या लश्कर ऑपरेशंस का नेतृत्व करता है. चार्जशीट में उसे तीन मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादियों– फैसल जट्ट उर्फ सुलेमान शाह, हबीब ताहिर उर्फ जिब्रान और हमजा अफगानी के साथ आरोपी बनाया गया है. ये तीनों इसी साल जुलाई में श्रीनगर के डाचीगाम फॉरेस्ट में ऑपरेशन महादेव के दौरान मारे गए थे.
इसके अलावा दो स्थानीय कश्मीरियों– परवेज अहमद जोठार और बशीर अहमद जोठार को आतंकवादियों को आश्रय और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने के लिए गिरफ्तार किया गया. साजिद जट्ट पहले भी कई आतंकी मामलों में नामित रहा है, जिसमें 26/11 मुंबई हमले की चार्जशीट भी शामिल है. उस केस में हाफिज सईद के साथ उसका नाम आया था. इस बार पहली बार लश्कर को एक लीगल एंटिटी के रूप में चार्जशीट किया गया है.
महत्वपूर्ण सबूत
हमले की साजिश में पाकिस्तान की संलिप्तता साबित करने के लिए महत्वपूर्ण सबूत जैसे डाचीगाम एनकाउंटर साइट से मिले दो एंड्रॉइड फोन का इस्तेमाल किया गया है. ये फोन पाकिस्तान से खरीदे गए थे. साजिद जट्ट की भूमिका हमले की प्लानिंग, फैसिलिटेशन और एक्जीक्यूशन में केंद्रीय थी. वह पाकिस्तान से आतंकवादियों को निर्देश देता था. टीआरएफ के डिजिटल प्लेटफॉर्म से जिम्मेदारी लेने व इनकार करने वाले मैसेज ट्रेस पाकिस्तान तक किए गए.
एनआईए ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है. यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर कश्मीर की शांति और पर्यटन को प्रभावित करने की बड़ी साजिश का हिस्सा था, जिसके जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक किए गए थे. कुल मिलाकर, साजिद जट्ट लश्कर का कुख्यात पाकिस्तानी कमांडर है, जो सीमा पार से आतंक फैलाने में सक्रिय है.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
December 16, 2025, 07:08 IST

3 weeks ago
