Last Updated:August 04, 2025, 12:16 IST
Delhi Crime News: दिल्ली में कई बार क्राइम की ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिसके बारे में खुद पुलिसवाले भी नहीं सोच पाते हैं. अब नेशनल कैपिटल के सबसे पॉश इलाके में ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया है, जिससे सनसनी फैल...और पढ़ें

Delhi Crime News: कांग्रेस की सांसद आर. सुधा सोमवार सुबह चाणक्यपुरी के हाई-सिक्योरिटी जोन में चेन स्नैचिंग की शिकार हो गईं. दिल्ली के तमिलनाडु हाउस से सुबह वॉक पर निकलीं सुधा से बाइक सवार एक अज्ञात युवक ने चार से अधिक सोने की सौवरेन (लगभग 32 ग्राम) की चेन लूट ली और फरार हो गया. घटना सुबह करीब 6.15 बजे पोलैंड एंबेसी गेट के पास हुई, जब आर सुधा डीएमके सांसद रजाथी के साथ टहल रही थीं. सांसद सुधा ने बताया कि वह शख्स हेलमेट पहनकर सामने से धीरे-धीरे आ रहा था, इसलिए मुझे शक नहीं हुआ. जैसे ही वह पास आया चेन छीनकर भाग गया. घटना में सुधा की गर्दन पर खरोंचें आई हैं और उनका चूड़ीदार भी फट गया.
सांसद सुधा ने इसे एक महिला और सांसद पर आपराधिक हमला बताया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद झकझोर देने वाली है. तमिलनाडु से कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘अगर देश की राजधानी के इस सबसे सुरक्षित क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो बाकी देश में सुरक्षा की उम्मीद कहां की जाए? सुधा ने इस घटना की शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर की है और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस से भी संपर्क किया और अपराधी को जल्द पकड़ने की अपील की.
तमिलनाडु हाउस में ठहरी हैं सांसद
मईलाडुथुरै (तमिलनाडु) से सांसद सुधा पिछले एक वर्ष से तमिलनाडु हाउस में ठहरी हुई हैं, क्योंकि सांसदों के लिए आधिकारिक आवास अब तक आवंटित नहीं हुआ है. घटना वीवीआईपी चाणक्यपुरी क्षेत्र में हुई है. यहां कई विदेशी दूतावास, महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें और वीवीआईपी ठिकाने स्थित हैं. इस वारदात ने राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की तलाश की जा रही है.
पहले छीना था चेन, फिर की थी फायरिंग
कुछ सप्ताह पहले राजधानी के शाहदरा इलाके में दो लोगों ने चेन छीनने के बाद भागने का प्रयास किया था. पुलिस ने जब उन्हें चिंतामणि इलाके में रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था. उन्होंने पुलिस पर फायरिंग भी की, हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया था. इस घटना को शाम में अंजाम देने की कोशिश की गई थी. अब दिल्ली का सबसे सुरक्षित इलाका माने जाने वाल चाणक्यपुरी में महिला सांसद के गले से ही चेन छीन लिया गया. ताजा मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 04, 2025, 12:16 IST