क्या प्रधानमंत्री आवास से बड़ा है अरविंद केजरीवाल का घर? जिसमें अब आतिशी हुई हैं शिफ्ट, जानें क्या है LG का दावा?
/
/
/
क्या प्रधानमंत्री आवास से बड़ा है अरविंद केजरीवाल का घर? जिसमें अब आतिशी हुई हैं शिफ्ट, जानें क्या है LG का दावा?
नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे चुके आम आदमी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से विवादों के घेरे में हैं. इस बार फिर विवाद उनके सीएम रहने के दौरान अपने लिए एक आलीशान कोठी बनवाने का है, जिसके लिए एमसीडी से मंजूरी तक नहीं ली गई है. दिल्ली के उप- राज्यपाल वीके सक्सेना के सचिवालय ने एक बयान जारी करके पूरे मामले को नया रंग दे दिया है. एलजी सचिवालय से जारी बयान के मुताबिक अरविंद केजरीवाल ने बतौर सीएम अपने लिए जो घर बनवाया था वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास से भी बड़ा है.
एलजी के सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक बतौर सीएम अरविंद केजरीवाल का आवासीय परिसर 1905 वर्ग मीटर में बना था, जबकि उनका कैंप कार्यालय 500 वर्ग मीटर में है. जबकि प्रधानमंत्री आवास महज 460 वर्ग मीटर में है और अन्य उपयोगिताओं के लिए केवल 100 वर्ग मीटर जगह होती है. अरविंद केजरीवाल का यह घर अब दिल्ली की नई सीएम आतिशी मार्लेना के नाम आवंटित कर दिया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली की नई सीएम आतिशी ने सड़क से काम करने की बात कही थी. जबकि वह यह बताना भूल गईं कि उनके पास अब एक बंगला और सैकड़ों करोड़ की लागत से बना एक सेवन स्टार ऑफिस भी है.
बहरहाल यह घर पूरी तरह से अवैध है क्योंकि इसे अब तक एमसीडी की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है.
Tags: Arvind kejriwal, Atishi marlena, Delhi LG, Pm narendra modi
FIRST PUBLISHED :
October 12, 2024, 19:26 IST