Last Updated:May 15, 2025, 16:20 IST
Pakistan Kirana Hills: राजनाथ सिंह ने श्रीनगर से पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चिंता जताई और IAEA की निगरानी की मांग की. लेकिन क्या IAEA के पास किसी देश के परमाणु हथियारों पर कब्जा करने का अधिकार है? कब किस...और पढ़ें

पाकिस्तान की न्यूक्लियर साइट पर क्या IAEA कब्जा कर सकती है. (सांकेतिक तस्वीर)
हाइलाइट्स
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चिंता जताई.IAEA के पास परमाणु हथियारों पर कब्जा करने का अधिकार नहीं.UN सुरक्षा परिषद की मंजूरी से ही हथियार जब्त हो सकते हैं.जम्मू-कश्मीर की धरती से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर दुनिया के चेताया. राजनाथ ने कहा, ‘पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे गैर जिम्मेदाराना तरीके से पाकिस्तान द्वारा भारत को अनेक बार एटमी धमकियां दी गईं हैं. आज श्रीनगर की धरती से मैं पूरी दुनिया के सामने यह सवाल उठाना चाहता हूं कि क्या ऐसे गैर जिम्मेदार और धूर्त राष्ट्र के हाथों में परमाणु हथियार सुरक्षित हैं? मैं मानता हूं कि पाकिस्तान के एटमी हथियारों को IAEA यानी (अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में लिया जाना चाहिए.’ राजनाथ सिंह का यह बयान काफी कुछ इशारा करता है. ऐसे में सवाल है कि क्या सच में पाकिस्तान के परमाणु बम छीने जा सकते हैं? क्या पहले कभी ऐसा हुआ है? अंतरराष्ट्रीय कानून इसके बारे में क्या कहता है? पाकिस्तान के परमाणु हथियार किस स्थिति में छीने जा सकते हैं? आइए जानते हैं हर सवाल का जवाब.
IAEA क्या है? क्या इसका परमाणु हथियारों से कोई लेना-देना है?
IAEA एक इंटरनेशनल बॉडी है जो दुनियाभर में परमाणु ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग की निगरानी करती है. इसका काम परमाणु हथियारों को कंट्रोल करना नहीं है, बल्कि यह परमाणु हथियार के विस्तार (non-proliferation) और उनकी सुरक्षा से जुड़ा है.
क्या IAEA किसी देश के परमाणु हथियार या संयंत्र पर कब्जा कर सकती है?
सीधे शब्दों में कहें तो नहीं. IAEA के पास किसी देश की संप्रभुता को चुनौती देने या बलपूर्वक कब्जा करने का कोई कानूनी या सैन्य अधिकार नहीं है. यह केवल इंस्पेक्शन और रिपोर्टिंग करती है, वो भी केवल तभी जब देश सहमति दे.
आतंकी गतिविधियों के चलते क्या IAEA किसी देश का परमाणु संयंत्र ‘टेकओवर’ कर सकती है?
इसका जवाब है नहीं… ऐसा कोई प्रावधान अंतरराष्ट्रीय कानून में नहीं है. अगर किसी देश में आतंकवाद के कारण परमाणु सुरक्षा को खतरा है, तो IAEA केवल संयुक्त राष्ट्र को इसकी रिपोर्ट दे सकती है. कार्रवाई तभी होती है जब यूएन सिक्योरिटी काउंसिल तय करे.
क्या पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को आतंकी खतरे के कारण IAEA ने कभी कब्जे में लिया है?
आज तक तो नहीं. आज तक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने किसी भी देश के परमाणु हथियारों या संयंत्रों पर कब्जा नहीं किया है, और न ही पाकिस्तान के मामलों में ऐसा हुआ है.
क्या कभी किसी और देश के परमाणु हथियारों पर कब्जा किया है?
कुछ सीमित मामलों में IAEA ने ऐसा किया है. जैसे ईरान में IAEA ने सेफगार्ड इंस्पेक्शन किए हैं, लेकिन उसके लिए भी ईरान की सहमति लेनी पड़ी थी. वहां के परमाणु संयंत्र पर कब्जा करने जैसी कोई बात नहीं हुई.
क्या भविष्य में ऐसा हो सकता है कि IAEA या UN किसी देश के हथियारों को जब्त कर लें?
जी हां, ऐसा हो सकता है. लेकिन तभी जब यूएन सिक्योरिटी काउंसिल किसी देश को अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए खतरा मान ले. यानी ये मान ले कि इसकी वजह से दुनिया खतरे में पड़ सकती है. तभी यूएन सिक्योरिटी काउंसिल के Chapter VII के तहत एक्शन लिया जा सकता है. तब UN के सदस्य देश जैसे अमेरिका, फ्रांस आर्मी एक्शन लेकर परमाणु हथियारों को कब्जे में ले सकते हैं.
UN सिक्योरिटी काउंसिल का Chapter VII क्या है?
यूएन सिक्योरिटी काउंसिल तय करता है कि क्या ऐसी स्थिति हो गई है जिससे अंतरराष्ट्रीय शांति खतरे में पड़ने वाली है. अगर हां, तो इसी कानून के तहत कार्रवाई होती है. पहले आर्थिक प्रतिबंध, यात्रा पाबंदियां लगाए जाते हैं. कूटनीतिक रिश्ते तोड़े जाते हैं. बंदरगाह या एयरस्पेस ब्लॉक कर दिया जाता है. अगर इससे भी बात नहीं बने तो मिलिट्री एक्शन होता है. उस देश पर एयर स्ट्राइक हो सकती है. नेवी स्ट्राइक हो सकती है. आर्मी एक्शन हो सकता है.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi