क्‍या ममता को क‍िसी ने धक्‍का द‍िया? SSKM के न‍िदेशक ने कहा- मेरा मतलब था...

1 month ago

पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

पश्‍च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.

Mamata Banerjee : पश्‍च‍िम बंगाल के एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीएम बनर्जी को बेडरेस्‍ट ...अधिक पढ़ें

पीटीआईLast Updated : March 15, 2024, 14:59 ISTEditor picture

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने कालीघाट आवास पर ‘पीछे से किसी धक्का के कारण’ गिर गईं, जिससे उनके माथे और नाक पर चोटें आईं. यह बयान देने वाले एसएसकेएम अस्पताल के निदेशक मणिमॉय बंद्योपाध्याय ने शुक्रवार को यानी घटना के एक द‍िन बाद सफाई दी है. उन्‍होंने कहा है क‍ि उनका मतलब यह था कि मुख्‍यमंत्री को ‘धक्का देने की अनुभूति’ महसूस हुई होगी.

69 वर्षीय बनर्जी को गुरुवार शाम दक्षिण कोलकाता में कालीघाट स्थित अपने आवास के अंदर गिरने के दौरान उनके माथे और नाक पर गंभीर चोट लगी थी. बंदोपाध्याय ने कहा क‍ि यह पीछे से धक्का देने की अनुभूति है, जिसके कारण (सीएम बनर्जी) गिर गईं. हमारा काम इलाज करना है और हमने वह किया है. मैंने कल शाम यानी गुरुवार को जो कहा था, उसकी गलत व्याख्या की गई.

एसएसकेएम के निदेशक ने गुरुवार शाम को कहा था कि सीएम ममता बनर्जी को पीछे से किसी धक्का देने के कारण अपने घर के आसपास गिर गईं. बंदीपाध्याय के ‘पीछे से धक्का’ देने के बयान के बाद से तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो को लेकर बड़े पैमाने पर भ्रम और अटकलें शुरू हो गई. ममता बनर्जी के माथे पर तीन टांके और नाक पर एक टांका लगाया गया और अस्पताल में उनके मस्तिष्क की रेडियो इमेजिंग और ईसीजी सहित आवश्यक मेड‍िकल टेस्‍ट के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई थी.

एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीएम बनर्जी को बेडरेस्‍ट करने की सलाह दी गई है. शुक्रवार सुबह ममता बनर्जी की मेड‍िकल जांच के बाद उनकी तबीयत को स्थिर बताया है. डॉक्टरों ने कहा कि वह दिन मुख्‍यमंत्री की कुछ नियमित जांच करेंगे. अधिकारी ने शुक्रवार को न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया क‍ि सीएम की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है. उन्हें रात में अच्छी नींद आई क्योंकि वरिष्ठ डॉक्टर पूरे समय उन पर कड़ी नजर रख रहे थे. उनकी स्थिति का एक और आकलन किया जाएगा. सीएम के गिरने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया क‍ि अभी तक, उनके गिरने के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हमने सीएम के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. बनर्जी को ‘Z+ श्रेणी’ कवर मिलता है और अधिकारियों की एक विशेष टीम उनकी सुरक्षा और यहां तक कि उनके आवास की भी देखभाल करती है.

टीएमसी ने गुरुवार शाम को बनर्जी के माथे से खून बहते हुए तस्वीरें पोस्ट कीं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और बनर्जी के भतीजे अभिषेक उन्हें अपने वाहन से अस्पताल ले गए और अस्पताल में भर्ती कराया.

.

Tags: Mamta Banarjee, West bengal

FIRST PUBLISHED :

March 15, 2024, 14:59 IST

Read Full Article at Source