क्या अब भी 2 रुपये में समोस मिलता है? जवाब है हां! स्वाद ऐसा कि लगती है लाइन

1 month ago

सारण. वैसे तो आपने कभी न कभी समोसे जरूर खाए होंगे. बड़े शहरों में यह समोसा ₹20 से कम का नहीं बिकता और छोटे शहरों में भी ₹10 से कम का समोसा मिलना मुश्किल है. लेकिन, हम आपको बताते हैं एक ऐसी जगह जहां आप सिर्फ ₹2 में समोसा खा सकते हैं. यह जगह है छपरा में जहां खैरा थाना क्षेत्र के कृष्णा चौक पर दुकानदार विश्वनाथ का पिछले 5 साल से ₹2 में समोसा खिला रहे हैं. इसके पहले यह समोसा सिर्फ ₹1 में बेचते थे. दाम कम है तो इसका मतलब यह नहीं की क्वालिटी में कोई समझौता है.

विश्वनाथ साव का यह समोसा लोगों में काफी फेमस है और दूर-दूर से लोग इनका समोसा खाने यहां आते हैं. दुकान थोड़ी छोटी है. लेकिन इनका कस्टमर बेस काफी बड़ा है. प्रतिदिन यह 500 से 1000 समोसे तक बेच लेते हैं. छपरा के कृष्णा चौक पर विश्वनाथ उर्फ मुन्ना साव नाम के एक व्यापारी ने लोगों को स्वादिष्ट समोसा मात्र 2 रुपये में उपलब्ध कराकर लोगों का दिल जीत लिया है.

टेस्ट ऐसा कि पूरे शहर में फेमस

मुन्ना साव का समोसा स्टॉल शहर में बहुत प्रसिद्ध हो गया है. मुन्ना साव का कहना है कि वह गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को स्वादिष्ट और सस्ता समोसा खिलाना चाहते हैं. उनका उद्देश्य लोगों को अच्छा खाना कम कीमत पर उपलब्ध कराना है. मुन्ना साव के समोसे की खासियत है कि वे स्वच्छता के साथ बनाए जाते हैं. समोसे का स्वाद भी बहुत अच्छा होता है, जो लोगों को आकर्षित करता है. मुन्ना साव की इस पहल की शहर के लोग बहुत सराहना कर रहे हैं.

पैक भी कराकर ले जाते हैं लोग 

लोगों का कहना है कि मुन्ना साव जैसे व्यापारी समाज में एक अच्छा संदेश देते हैं कि व्यवसाय के साथ-साथ समाज की सेवा भी की जा सकती है. समोसा खाने आए राजीव कुमार ने बताया कि इनका टेस्ट ऐसा होता है कि एक बार खाने के बाद लोग बार-बार यहां खाने के लिए आते हैं. कम मसाला और कम तेल वाले समोसा लोगों की पहली पसंद है और इस रास्ते से गुजरने वाले लोग समोसा पैक करा कर ले जाना नहीं भूलते हैं.

Tags: Bihar News, Chapra news

FIRST PUBLISHED :

October 7, 2024, 16:20 IST

Read Full Article at Source