क्या आप भी खा रहे हैं सूजी वाला कलाकंद? लिए जा रहे हैं यहां मिठाइयों के सैंपल

4 weeks ago

गाजियाबाद. रक्षा बंधन के दिन कहीं आप भी तो नहीं सूजी वाला कलाकंद, बेसन की जगह मैदा वाला लड्डू या रंग डालकर पाम ऑयल से तैयार हो रहा पतीसा खा रहे हैं? आपको इन मिठाइयों से खाने से बचाने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी अभियान शुरू कर रखा है. जिला प्रशासन की यह कार्रवाई मिलावटी स्वीट्स की रोकथाम को लेकर हो रही है. खासकर गुलाब जामुन, सफेद रसगुल्ले, बेसन, बर्फी, मिल्क केक, घेवर, पतीसा मिठाई, लड्डू और छेना रसगुल्ला सहित कई मिठाईयों के सैंपल दुकानों से कलेक्ट किए जा रहे हैं.

गाजियाबाद जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम 16 अगस्त और 17 अगस्त को खाद्य कारोबारी शिवम स्वीट्स एण्ड कन्फैक्सनरी बनवारी नगर दिल्ली मेरठ रोड, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ गुलाब जामुन एवं सफेद रसगुल्ला का एक-एक, कुल 2 नमूनें संग्रहित किया है. अग्रवाल स्वीट्स, भोपुरा गाजियाबाद से भी खाद्य पदार्थ बेसन, बर्फी, मिल्क केक का एक-एक कुल 3 नमूनें संग्रहित किया गया.

योगी ‘राज’ में नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ही तरह चमकेगा UP का ये शहर, NBCC ने लिया जिम्मा

रक्षा बंधन के दिन नकली मिठाई से रहें सावधान

पी एस बिकानेर स्वीट्स, टीला मोड लोनी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ छेना टोस्ट का एक नमूना संग्रहित किया गया गया है. अग्रवाल वैष्णो स्वीट्स, इन्दिरापुरम गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ घेवर का एक नमूना संग्रहित किया गया है. बाबू जी मिठाई वाला, आदित्या वार्ड सिटी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ कलाकन्द एवं मिल्क केक का एक-एक कुल-2 नमूनें संग्रहित किया गया है.

तेजस स्वीट्स, वेव सिटी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ घेवर, मोतीचूर लड्डू का एक-एक, कुल-02 नमूनें संग्रहित किया गया. मधुसुधन स्वीट्स, वेव सिटी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ पतीसा मिठाई, लड्डू का एक-एक, कुल-2 नमूनें संग्रहित किया गया है. शगुन स्वीट्स आरडीसी राजनगर गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ छेना रसगुल्ला का एक नमूना संग्रहित किया गया है.

गाजियाबाद जिला प्रशासन एक्शन मेंठ
सुगन्ध स्वीट्स आर.डी.सी. राजनगर गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ खोया की बर्फी का एक नमूना संग्रहित किया गया है. अपार इण्टरप्राइजेज, डूडाहेडा गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ खोया, डोडा बर्फी का एक-एक कुल-2 नमूनें संग्रहित किया गया है. इसी तरह बाबा स्वीट्स, इन्द्रगढी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ छेना रसगुल्ला, खोया बर्फी का एक-एक कुल- 2 नमूनें संग्रहित किए गए हैं.

असली पनीर भण्डार, अम्बेडकर रोड मालीवाडा, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया है. मैसर्स अनमोल पनीर भण्डार, सब्जी मण्डी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया है. बाला जी पनीर भण्डार, सब्जी मण्डी गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया. डी-मार्ट लोनी, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ बेसन लड्‌डू, बेसन, ड्राई फूट, केक व पनीर का एक-एक, कुल-05 नमूनें संग्रहित किया गया.

इन दुकानों से लिए गए मिठाइयों के सैपल्स
न्यू लक्ष्मण ढाबा एण्ड स्वीट्स, मुरादनगर दिल्ली मेरठ रोड, गाजियाबाद से खाद्य पदार्थ मलाई लड्डू, गुलाब जामुन का एक-एक, कुल-02 नमूनें संग्रहित किया गया. इस अभियान में कुल 29 नमूनें संकलित किए गए हैं. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद गाजियाबाद ने कहा है कि इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है. जांच के बाद अगर गड़बड़ी मिलती है तो इन दुकानों पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Ghaziabad News, Raksha bandhan, Sweet Dishes

FIRST PUBLISHED :

August 18, 2024, 08:11 IST

Read Full Article at Source