Last Updated:July 06, 2025, 11:08 IST
Rare Earth Material Lithium: पड़ोसी की प्रगति विरले को ही सुहाती है. आमतौर पर कोई नहीं चाहता कि उसका पड़ोसी विकास के रास्त पर फर्राटा भरे. देशों के मामले में भी यह बात फिट बैठती है. चीन भारत के साथ इसी गलत मान...और पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्जेंटीना के दौरे पर कई सेक्टर में सहयोग बढ़ाने पर वहां के राष्ट्रपति से चर्चा की है.
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने अर्जेंटीना दौरे पर राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात कीभारत ने अर्जेंटीना के विशाल लिथियम रिजर्व में अपनी दिलचस्पी दिखाई है लिथियम रेयर अर्थ मैटेरियल है, EV समेत अन्य उद्योग में इसका यूज अहमRare Earth Material Lithium: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पांच देशों की यात्रा पर हैं. घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना के बाद वे ब्राजील पहुंचे हैं. यहां पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के साथ ही ब्राजील के राष्ट्रपति से द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. इन सबके बीच लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि वह लैटिन अमेरिकी देश अर्जेंटीना के दौरे पर क्यों गए? ऐसी क्या बात हुई कि उन्हें दक्षिण अमेरिकी देश जाना पड़ा? अब इसपर से पर्दा हट गया है. विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के अर्जेंटीना दौरे के मकसद पर बड़ी बात कही है. चीन की मनमानी की वजह से इन दिनों दुनियाभर के देश परेशान हैं. चीन के पास रेयर अर्थ मैटेरियल का भंडार है, जिसका कई महत्वपूर्ण इंडस्ट्री में अहम भूमिका होती है. ऑटो से लेकर एविएशन सेक्टर तक में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण होती है. डिफेंस सेक्टर के लिए भी यह क्रिटिकल है. चीन रेयर अर्थ मैटेरियल्स के एक्सपोर्ट में अड़ंगा लगा रहा है. भारत पर भी इसका प्रभाव पड़ा है. दिलचस्प बात यह है कि अर्जेंटिना के पास क्रिटिकल अर्थ मैटेरियल लिथियम का भंडार है. इसके अलावा वह लिथियम ट्राएंगल का भी अहम मेंबर है. बता दें कि द्विपक्षीय दौरे पर भारत का कोई प्रधानमंत्री 57 साल बाद अर्जेंटीना गया.
भारत ने अर्जेंटीना में स्थित लिथियम सहित महत्वपूर्ण खनिज भंडारों में गहरी रुचि दिखाई है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने बताया कि भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां अर्जेंटीना में खनिजों के उत्पादन, शोधन और निर्यात की दिशा में निवेश कार्यान्वयन की प्रक्रिया में जुटी हैं. MEA के सचिव पी. कुमारन ने प्रेस वार्ता में बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड और खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) अर्जेंटीना में पांच लिथियम खनन रियायतों पर समझौते कर चुके हैं. ये कंपनियां विदेशों में महत्वपूर्ण खनिज संसाधनों को प्राप्त करने के लिए काम कर रही हैं.
लिथियम पर भारत की नजर
कुमारन ने बताया कि अर्जेंटीना लिथियम ट्रायंगल का हिस्सा है, जो हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इन कंपनियों ने पांच खनन करार पर हस्ताक्षर किए हैं और अब निवेश को अंतिम रूप देने और उसे लागू करने की योजना पर काम चल रहा है, ताकि वहां खनिजों का उत्पादन, शोधन कर भारत लाया जा सके. विदेश मंत्रालय के सचिव ने कुमारन ने बताया कि दो भारतीय निजी क्षेत्र की कंपनियां भी अर्जेंटीना में लिथियम खनन परियोजनाओं में निवेश कर रही हैं. इनमें भारत की कंपनी Greenco और यूएई स्थित भारतीय स्वामित्व वाली World Metal Alloys शामिल हैं.
पीएम मोदी का अर्जेंटीना दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अर्जेंटीना यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जेवियर मिली से मुलाकात की और ऊर्जा एवं महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की. पीएम मोदी ने भारत की बढ़ती ऊर्जा और औद्योगिक जरूरतों को रेखांकित करते हुए अर्जेंटीना को एक विश्वसनीय साझेदार बताया है. MEA के अनुसार, ‘अर्जेंटीना के पास लिथियम, कॉपर और रेयर अर्थ एलिमेंट्स जैसे समृद्ध खनिज संसाधन हैं, जो भारत के हरित ऊर्जा संक्रमण और औद्योगिक विकास की जरूरतों के अनुरूप हैं.’ इस बहुपक्षीय यात्रा का उद्देश्य ऊर्जा, खनिज, व्यापार और रणनीतिक साझेदारियों को मजबूत करना है. अर्जेंटीना, चिली और बोलिविया मिलकर ‘लिथियम ट्रायंगल’ बनाया है, जहां दुनिया का लगभग 60% लिथियम भंडार मौजूद है. यह बैटरी विशेषकर इलेक्ट्रिक व्हिकल के लिए अत्यंत आवश्यक है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi