Last Updated:July 06, 2025, 15:33 IST
Samritika Amar Negi SDM Story: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की एसडीएम स्मृतिका अमर नेगी की फोटो वायरल हो रही है. इसमें उनकी गोद में एक छोटी बच्ची खेल रही है. जानिए कौन हैं ये महिला अधिकारी.

Samritika Amar Negi: स्मृतिका अमर नेगी का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है
हाइलाइट्स
स्मृतिका अमर नेगी अक्सर चर्चा में रहती हैं.हिमाचल प्रदेश के बाढ़ ग्रसित इलाकों में वह लगातार लोगों की मदद कर रही हैं.हाल ही में एक अनाथ बच्ची के साथ उनका वीडियो वायरल हुआ.नई दिल्ली (Samritika Amar Negi SDM Story). हिमाचल प्रदेश में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. हिमाचल प्रदेश की बाढ़ में अब तक 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और कई लापता हैं. इस आपदा में मंडी जिले की 9 महीने की एक बच्ची अनाथ हो गई. 05 जुलाई 2025 को मंडी में बादल फटने के बाद उसके मम्मी-पापा और दादी मलबे में दबकर मर गए. उस मासूम बच्ची को अपने साथ हुए इस अन्याय की समझ भी नहीं है. मंडी की एसडीएम स्मृतिका अमर नेगी ने मासूम को अपनी गोद में लिया तो वह खेलने लगी.
इस बच्ची की कहानी सुनकर हर किसी की आंखें नम हैं. किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है कि बच्ची का बचना उसकी खुशकिस्मती है या परिवार से बिछड़ना उसकी बदकिस्मती. मंडी जिले की एसडीएम स्मृतिका अमर नेगी खुद 2 बच्चों की मां हैं. ऐसे में उनसे इस अनाथ बच्ची की हालत देखी नहीं गई. कुदरत का करिश्मा भी देखिए कि बच्ची उनकी गोद में ऐसे हंसने-खेलने लगी, जैसे उसे उसकी मां मिल गई हों. बच्ची के साथ एसडीएम स्मृतिका अमर नेगी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
स्मृतिका अमर नेगी कौन हैं?
स्मृतिका अमर नेगी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की एसडीएम हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट http://himachalpr.gov.in/ के अनुसार, शादी से पहले उनका नाम स्मृतिका ठाकुर था. उनके पति अमर नेगी सुंदरनगर के एसडीएम हैं. इन दोनों ने साल 2013 में हुई हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेस की परीक्षा पास की थी. इसमें स्मतिका की रैंक 4 और अमर नेगी की 5 थी. स्मृतिका अमर नेगी ने बॉटनी और फॉरेस्ट्री जैसे विषय ऑप्शनल में रखे थे.
View this post on Instagram
एग्रिकल्चर और फॉरेस्ट्री में है खास रुचि
स्मृतिका अमर नेगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन की जानकारी दी हुई है. उसके मुताबिक, मोहाल के डीएवी स्कूल से 12वीं पास करने के बाद स्मृतिका अमर नेगी ने केरल एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. फिर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के ही Nauni में स्थित डॉ. वाई एस परमार यूनिवर्सिटी ऑफ होर्टिकल्चर एंड फॉरेस्ट्री से हायर एजुकेशन की डिग्रियां हासिल की थीं. सरकारी अफसर के तौर पर वह कई विभागों में काम कर चुकी हैं.
पहले भी रह चुकी हैं चर्चा में
यह पहला मौका नहीं है जब एसडीएम स्मृतिका अमर नेगी चर्चा में हैं. इससे पहले दिसंबर 2024 में मंडी जिला प्रशासन ने कर्नाटक की साकम्मा को 25 वर्षों के बाद उनके परिवार से मिलवाया था. फिर फरवरी 2025 में पश्चिम बंगाल की 65 वर्षीय पदमा मुर्मू को भी उनके परिवार के सुपुर्द किया था. साल 2022 में स्मृतिका नेगी बल्ह में एसडीएम के तौर पर पोस्टेड थीं. तब ड्राइविंग टेस्ट के दौरान परीक्षार्थियों की घबराहट को कम करने के लिए वह खुद बस लेकर ट्रायल ड्राइविंग करने लगी थीं.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें