1 महीने से धूल फांक रहा था 920 करोड़ का जंगी जहाज, अचानक रातों-रात क्यों शिफ्ट

7 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 06, 2025, 16:41 IST

British F35 Fighter Jet Update: तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर एक महीने से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का F-35B फाइटर जेट अचानक रातों-रात शिफ्ट किया गया. अब गोपनीय मरम्मत ऑपरेशन शुरू हो गया है.

1 महीने से धूल फांक रहा था 920 करोड़ का जंगी जहाज, अचानक रातों-रात क्यों शिफ्ट

केरल में इमरजेंसी लैंडिंग के बाद ब्रिटिश नौसेना के लड़ाकू विमान को उतारा गया था. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

920 करोड़ का F-35B जेट एक महीने बाद शिफ्ट, ब्रिटेन की टेक टीम ने शुरू की मरम्मततिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर हाई-सिक्योरिटी में गोपनीय ऑपरेशनभारत में सुरक्षित तरीके से हो रही ब्रिटिश फाइटर जेट की सर्विसिंग, ब्रिटेन ने जता

British F35 Fighter Jet Update: तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते एक महीने से खड़ा ब्रिटिश रॉयल नेवी का हाईटेक फाइटर जेट F-35B लाइटनिंग आखिरकार रविवार को हिला. करीब 920 करोड़ रुपए कीमत वाला यह जंगी विमान आज सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर हलचल मचाता नजर आया. जब इसे रनवे से हटाकर MRO (Maintenance, Repair and Overhaul) हैंगर में शिफ्ट किया गया.

इस मूवमेंट के साथ ही ब्रिटेन से पहुंचे इंजीनियरों की विशेष टीम ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है. एयरपोर्ट अधिकारियों और पुलिस की सुरक्षा में यह पूरी प्रक्रिया बेहद गोपनीय ढंग से अंजाम दी गई.

#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala: Stranded F-35B British fighter jet being moved to the hangar from its grounded position.

A team of technical experts on board the British Royal Air Force Airbus A400M Atlas arrived at the Thiruvananthapuram Airport to assess the… pic.twitter.com/bL9pGrJzIs

क्या हुआ था 14 जून को?
ब्रिटेन का यह आधुनिक लड़ाकू विमान F-35B लाइटनिंग 14 जून को तकनीकी खराबी के कारण तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैंडिंग करने पर मजबूर हुआ था. तब से यह रनवे के एक किनारे खड़ा था. चूंकि यह स्टील्थ और हाई-सिक्योरिटी कैटेगरी का विमान है इसलिए इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

ब्रिटेन से क्यों आई इंजीनियरिंग टीम?
ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स का एक एयरबस A400M एटलस विमान रविवार सुबह तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरा. इसमें तकनीकी विशेषज्ञों की टीम मौजूद थी, जो खासतौर पर इस फाइटर जेट की मरम्मत के लिए भेजी गई है. ब्रिटिश हाई कमीशन ने पुष्टि की है कि टीम आवश्यक उपकरणों के साथ आई है और स्थानीय प्राधिकरणों के सहयोग से मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

एयरपोर्ट के हैंगर में क्यों शिफ्ट किया गया जेट?
अभी तक F-35B खुले रनवे पर खड़ा था इससे सुरक्षा और गोपनीयता दोनों की चुनौती बनी हुई थी. अब इसे एयरपोर्ट के MRO (Maintenance, Repair and Overhaul) सुविधा में ले जाया गया है, जो तकनीकी कामों के लिए डिजाइन किया गया विशेष क्षेत्र होता है.

ब्रिटेन ने भारत द्वारा दी गई इस सुविधा और सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम भारत सरकार, एयरपोर्ट प्राधिकरण और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पूरी प्रक्रिया में काम कर रहे हैं.”

क्यों खास है F-35B?
यह फाइटर जेट दुनिया के सबसे एडवांस फाइटर जेट में से एक है. इसमें वर्टिकल टेक-ऑफ, स्टील्थ तकनीक, मल्टी-सेंसर फ्यूजन और हाई-स्पीड नेटवर्किंग जैसे फीचर्स हैं. यह ब्रिटिश रॉयल नेवी का ऑपरेशनल फ्रंटलाइन जेट है और आमतौर पर युद्धपोत से ऑपरेट किया जाता है.

भारत के लिए क्या मायने रखता है यह घटनाक्रम?
एक मित्र राष्ट्र का अत्याधुनिक फाइटर जेट भारत में सुरक्षित मरम्मत हो रहा है. यह दो देशों के बीच मजबूत सामरिक रिश्तों का संकेत है. साथ ही यह भारत की एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर की ताकत को भी दर्शाता है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

homenation

1 महीने से धूल फांक रहा था 920 करोड़ का जंगी जहाज, अचानक रातों-रात क्यों शिफ्ट

Read Full Article at Source