हाइलाइट्स
पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा.दुर्घटना में पांच जवान शहीद, कई घायल.सेना ने आतंकी घटना की आशंका से इनकार किया.
मेंढर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां सेना का एक वाहन हादसे का शिकार हो गया. इसमें पांच सैनिक शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे में पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मनकोट सेक्टर के बलनोई इलाके में हुआ. यहां भारतीय सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. शुरुआती रिपोर्टों से पता चला है कि इस घटना में कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं और पांच सैनिक शहीद हो गए हैं.
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन “ऐसा लगता है कि ड्राइवर ने सड़क के मोड़ पर गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया.” यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब छह गाड़ियों का काफिला जिले के बनोई की ओर जा रहा था. अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने 300-350 फुट गहरी खाई से पांच शव बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि घायल सैनिकों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
रक्षा प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “छह गाड़ियों के काफिले में शामिल एक वाहन पुंछ के निकट ऑपरेशंस ट्रैक पर चलते समय सड़क से फिसलकर नाले में जा गिरा.” उन्होंने बताया कि घटना में पांच सैनिक मारे गए तथा इतने ही जवान घायल हो गए. सूत्रों के अनुसार, सैनिक अपनी पोस्ट पर जा रहे थे, तभी ड्राइवर ने गाड़ी पर से कंट्रोल खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई. पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि वाहन में कुल 18 सैनिक सवार थे.
इस बीच, सेना ने इस घटना में आतंकवाद के पहलू को खारिज कर दिया है. अधिकारी ने कहा, “जमीनी स्रोतों से पुष्टि के बाद आतंकवादी घटना की आशंका को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. हमारी चौकी घटनास्थल से लगभग 130 मीटर दूरी पर है और बैकअप गाड़ी मुश्किल से 40 मीटर की दूरी पर मौजूद था.”
सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिन्द्र कुमार और ध्रुव कमान के अधिकारियों ने पांच बहादुर सैन्यकर्मियों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने भी पांच बहादुर सैनिकों की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “बचाव अभियान जारी है, तथा घायल कर्मियों का इलाज किया जा रहा है.”
Tags: Indian army, Jammu kashmir
FIRST PUBLISHED :
December 25, 2024, 02:03 IST