हाइलाइट्स
फडणवीस ने नागपुर में कांग्रेस पर अंबेडकर को लेकर निशाना साधाकहा- कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.बोले- उनकी चिंता थी कि नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा कोई न बने
नागपुर/दिल्ली: संसद में गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. बी.आर. अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद मचे सियासी बवाल के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस को माफी मांगने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डॉ. बी.आर. अंबेडकर का बार-बार अपमान किया और अब देश से माफी मांगने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण को तोड़-मरोड़ कर पेश किया
फडणवीस ने नागपुर में कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि कोई नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा बने. फडणवीस ने कहा, कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए. उनकी चिंता थी कि नेहरू-गांधी परिवार से बड़ा कोई न बने. कांग्रेस ने अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान को गलत तरीके से पेश किया है. बीजेपी और अमित शाह अंबेडकर का अपमान सपने में भी नहीं कर सकते.
‘ऐसी बातें फैलाने वाले की पहचान संभव…’
कुछ समय पहले उनके नक्सलियों को दिए गए बयान पर उनकी आलोचना हुई थी जिस पर फडणवीस ने कहा, उनके अपने भाषण को भी गलत तरीके से पेश किया गया जिसमें उन्होंने कहा था कि नक्सली देश के संविधान को नहीं मानते. इसे इस तरह से पेश किया गया जैसे वे खुद संविधान में विश्वास नहीं करते.
उन्होंने ईवीएम को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस जानती है कि ईवीएम सुरक्षित है, लेकिन “जो सोने का नाटक कर रहा हो, उसे जगाया नहीं जा सकता.” फडणवीस ने कहा, हमारे पास ऐसी तकनीक है जिससे हम इन संदेशों को फैलाने वालों की पहचान कर सकते हैं.
‘कांग्रेस ने ही लिया था अंबेडकर का इस्तीफा..’
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी नेहरू से लेकर संजय गांधी तक सभी कांग्रेसी नेताओं के स्मारकों की संख्या पर सवाल उठाते हुए कहा था कि संविधान निर्माता बाबा साहब को कांग्रेस ने क्या दिया, इस पर सोचने की जरूरत है. शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस आज ढोंग कर रही है जबकि बाबा साहब से इस्तीफा लेने वाली कांग्रेस ही थी. (PTI से इनपुट)
Tags: B. R. ambedkar, Devendra Fadnavis, Rahul gandhi
FIRST PUBLISHED :
December 25, 2024, 14:39 IST