Agency:News18India
Last Updated:February 22, 2025, 17:19 IST
Mathura Crime News: उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने दो घंटे तक जमकर तांडव मचाया. ब्यूटी पार्लर से दुल्हन बनकर शादी के लिए जा रही दो सगी बहनों को गाड़ी से निकाला और पीट दिया. ...और पढ़ें

दुल्हनों को दबंगों ने पीटा.
हाइलाइट्स
मथुरा में दबंगों ने दुल्हनों को पीटा और बारात लौट गई.दबंगों ने बारातियों को भी पीटा, शादी टूट गई.पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया.मथुरा: उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुछ दबंगों ने दो घंटे तक जमकर तांडव मचाया. ब्यूटी पार्लर से दुल्हन बनकर शादी के लिए जा रही दो सगी बहनों को गाड़ी से निकाला और पीट दिया. इतना ही नहीं उन पर कीचड़ भी फेंका. वहीं, बारात में पहुंचकर भी मारपीट की. आखिरकार शादी टूट गई और दूल्हा बिना दूल्हन ही लिए वापस चला गया. पूरा मामला बेहद ही चौंकाने वाला है.
करनावल का मामला
घटना मथुरा के थाना रिफाइनरी के गांव करनावल की है. यहां शुक्रवार को पदम सिंह उर्फ पन्ना की दो बेटी मनीषा और रानी की शादी थी. गोवर्धन थाना क्षेत्र के सामू खेड़ा के रहने वाले देवेंद्र और अर्जुन दूल्हा बनकर बारात लेकर आए थे. गांव के लोग शादी को लेकर बहुत उत्सुक थे. सभी अपने अतिथियों का स्वागत करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए थे. वहीं दोनों दूल्हन ब्यूटी पार्लर पर तैयार होने गई थीं.
शादी का कार्ड बांट रहा था पिता, लोगों ने पढ़ लिया लड़की का नाम, बोले- सबको बकरा खिलाओगे
यह है वजह
जब बारात आने को हुई तो फूफा रंजीत दोनों दूल्हनों को टाउनशिप स्थित ब्यूटी पार्लर से लेने चले गए. रात के आठ बजे जब वह दूल्हनों को लेकर कार से वापस आ रहे थे, तभी कच्चे रास्ते से निकलते समय बाइक सवार को साइड नहीं देने पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बाइक सवार ने फूफा के साथ मारपीट कर दी. जब दुल्हन रानी उनको बचाने को लिए गाड़ी से उतरी, तभी युवक के और साथी आ गए.
मच गई हाय तौबा
दबंगों ने दुल्हन के साथ भी मारपीट कर दी. इसके बाद बारात में पहुंच कर बारातियों को भी पीटना शुरू कर दिया. बीच बचाव में आए दूल्हे के पिता ताराचंद के सिर पर डंडा मार दिया. करीब 2 घंटे तक तांडव मचा कर दबंगों ने दुल्हन के बारे में कई अशब्द कहे. घटना के बाद दूल्हा पक्ष रिश्ता तोड़कर बारात वापस लौटा ले गए. इससे दोनों सगी बहनों की शादी नहीं हो सकी.
करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है. घटना को लेकर गांव में तनाव है. वहीं, एसपी अरविंद कुमार ने कहा कि पीड़ित पक्ष ने 10 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी है. पुलिस बल तैनात किया है.
Location :
Mathura,Uttar Pradesh
First Published :
February 22, 2025, 17:19 IST
ब्यूटी पार्लर पहुंची दुल्हन, सज-धजकर आई बाहर, तभी हुआ कुछ ऐसा दूल्हे ने शादी..