Air India की टूटी सीट पर भड़क गए शिवराज चौहान, तुरंत हरकत में आया DGCA

11 hours ago

Last Updated:February 22, 2025, 16:26 IST

Singh Chouhan Air India: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब वह एअर इंडिया की फ्लाइट में अपनी सीट के पास पहुंचे, तो वह टूटी और धंसी हुई थी. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत की. सिविल एविएशन मिनिस्टर ने भी ...और पढ़ें

Air India की टूटी सीट पर भड़क गए शिवराज चौहान, तुरंत हरकत में आया DGCA

शिवराज सिंह चौहान ने एअर इंडिया को फटकार लगाई है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

शिवराज चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट मिली.सिविल एविएशन मिनिस्टर ने DGCA को जांच के आदेश दिए.शिवराज चौहान ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी साझा की.

नई दिल्ली. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उस वक्त अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उन्हें फ्लाइट में बैठने के लिए एक टूटी हुई सीट दी गई. जैसे ही उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी को शेयर किया, सिविल एविएशन मिनिस्टर ने उन्हें तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनकी एयर इंडिया के साथ “असुविधाजनक” उड़ान अनुभव के बारे में बात की और उन्हें तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया. चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एयरलाइन की आलोचना करते हुए कहा था कि एयर इंडिया ने यात्रियों के साथ “धोखा” किया है और उन्हें बैठने के लिए “टूटी और धंसी” सीट दी है.

सिविल एविएशन मिनिस्टर ने डीजीसीए को इस मामले की जांच करने और तुरंत उपाय सुझाने का निर्देश दिया है. चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने “असुविधाजनक” अनुभव को साझा किया, जिसमें उन्हें भोपाल से दिल्ली की उड़ान के दौरान “टूटी सीट” दी गई थी. उन्होंने कहा, “मैंने एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI436 पर टिकट बुक किया था और मुझे सीट नंबर 8C दी गई थी. जब मैं बैठा, तो सीट टूटी और धंसी हुई थी. वहां बैठने में काफी परेशानी हो रही थी.”

चौहान ने बताया कि जब उन्होंने एयरलाइन स्टाफ से पूछा कि उन्हें खराब सीट क्यों दी गई, तो उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट ने पहले ही सूचित कर दिया था कि सीट अच्छी स्थिति में नहीं है और इसे टिकट पर नहीं बेचा जाना चाहिए था. साथ ही यह भी बताया कि और भी खराब सीटें थीं. इस स्थिति के बावजूद, केंद्रीय मंत्री ने अन्य यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए उसी टूटी हुई सीट पर यात्रा करने का फैसला किया.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 22, 2025, 16:26 IST

homenation

Air India की टूटी सीट पर भड़क गए शिवराज चौहान, तुरंत हरकत में आया DGCA

Read Full Article at Source