कांग्रेस से नाराज हैं शशि थरूर? राहुल गांधी से बंद कमरे में बात पर क्या बोले

10 hours ago

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 22, 2025, 17:22 IST

Shashi Tharoor : शशि थरूर की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें चर्चा में हैं. तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने इसे लेकर राहुल गांधी से बीते दिनों मुलाकात भी की. यह मुलाकात बंद कमरे में हुई थी. इस मुलाकात में...और पढ़ें

कांग्रेस से नाराज हैं शशि थरूर? राहुल गांधी से बंद कमरे में बात पर क्या बोले

खबर है कि शशि थरूर ने राहुल गांधी से कांग्रेस में उनकी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की.

हाइलाइट्स

शशि थरूर की कांग्रेस से नाराजगी की खबरें चर्चा में हैं.इसे लेकर थरूर की राहुल गांधी से बंद कमरे में मुलाकात भी हुई.बताया जा रहा है कि थरूर ने पार्टी में अपनी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की.

कांग्रेस सांसद शशि थरूर क्या अपनी पार्टी से नाराज चल रहे हैं. सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि थरूर ने राहुल गांधी से मुलाकात करके पार्टी में उनकी भूमिका स्पष्ट करने की मांग की है. हालांकि यह बैठक बंद कमरे में हुई थी और इसे लेकर जो खबरें भी आई वह सूत्रों की तरफ से थीं. हालांकि अब शशि थरूर ने बैठक को लेकर चल रही अटकलों पर प्रतिक्रिया दी है.

केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने साफ किया कि इस बैठक में सिर्फ दो लोग मौजूद थे और इस दौरान हुई बातचती पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि पार्टी का आधिकारिक रुख भी यही होगा.

कांग्रेस से क्यों नाराज थरूर?
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी कि केरल के कांग्रेस नेताओं में थरूर के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही है. अखबार ने सूत्रों के हवाले से यह भी बताया कि कांग्रेस आलाकमान (AICC) भी अब थरूर के प्रति नरमी नहीं दिखाना चाहता.

रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई चर्चा के दौरान थरूर ने पार्टी में दरकिनार किए जाने पर गहरी नाराजगी जताई थी. पता चला है कि वह इस बातचीत से नाखुश हैं, क्योंकि राहुल गांधी कोई प्रतिबद्धता जताने के लिए तैयार नहीं थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात जैसे मुद्दों पर पार्टी के रुख से अलग रुख अपनाने के कारण कांग्रेस थरूर से नाराज है. टीओआई के मुताबिक राहुल गांधी के साथ मुलाकात के दौरान शशिथरूर ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रभार से हटाए जाने के तरीके पर गहरा असंतोष व्यक्त किया.

राहुल गांधी और शशि थरूर की मुलाकात को लेकर मीडिया में छपी खबरों पर अब थरूर ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा, ‘मैं पहले भी कह चुका हूं कि उस बैठक में सिर्फ दो लोग थे और न तो मैं और न ही दूसरा व्यक्ति इस बातचीत पर कोई टिप्पणी करेंगे.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे इस मुद्दे पर कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. मैं यह मानकर चल रहा हूं कि पार्टी भी इस पर यही आधिकारिक रुख अपनाएगी.’

केरल कांग्रेस पर साधा निशाना?
थरूर ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है और यह जानबूझकर कांग्रेस के केरल संगठन से प्रेरित लगते हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं मुंबई में एबीपी कॉन्क्लेव में गया था, जहां मुझे काफी पहले आमंत्रित किया गया था. यह तब का तय कार्यक्रम है, जब केरल सरकार ने मुझे अपने निवेश सम्मेलन में बुलाने का फैसला भी नहीं लिया था.’

क्या कांग्रेस नेतृत्व से नाराज हैं थरूर?
हाल के महीनों में शशि थरूर की केरल कांग्रेस से दूरियां कई मौकों पर देखने को मिली हैं. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में भी हिस्सा लिया था, जिसके बाद से उन्हें पार्टी के एक अलग धड़े से समर्थन और विरोध दोनों मिला है.

हालांकि, उनकी ताजा टिप्पणी इस बात को लेकर सवाल खड़ा कर रही है कि क्या वह पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं या फिर यह सिर्फ एक गलतफहमी का नतीजा है.

शशि थरूर की टिप्पणी से साफ है कि कांग्रेस में अंदरूनी मतभेदों को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि, राहुल गांधी के साथ उनकी मुलाकात और कांग्रेस के भविष्य में उनकी भूमिका को लेकर अटकलें बनी हुई हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस पर क्या आधिकारिक प्रतिक्रिया देती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 22, 2025, 17:22 IST

homenation

कांग्रेस से नाराज हैं शशि थरूर? राहुल गांधी से बंद कमरे में बात पर क्या बोले

Read Full Article at Source